जाने कौन-सी कंपनी दे रही बिस्किट का स्वाद चखने की नौकरी

ओडिशा: झारसुगड़ा में नाव हादसा श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकूट मतदाता जागरूकता -मिर्जापुर इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान आज का राशिफल Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

जाने कौन-सी कंपनी दे रही बिस्किट का स्वाद चखने की नौकरी

Anjali Yadav 20-10-2020 17:44:49

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है कि उसे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिल जाए. ऐसे में अगर किसी को केवल बिस्किट खाने के लिए नौकरी ऑफर की जाए और 40 लाख रुपये की सैलरी भी दी जाए, तो उसके खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. लेकिन ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है. आइए जानते है कौन-सी कंपनी जो ऐसे कर्मचारी के तलाश में है, जो 40 लाख रुपये देगी सैलरी-



 'बॉर्डर बिस्किट्स' ने नौकरी के लिए मंगाए आवेदन

 बता दें कि स्कॉटलैंड की बिस्किट निर्माता कंपनी 'बॉर्डर बिस्किट' ने कुछ इसी तरह की नौकरी के लिए आवेदन मांगे है. इस कंपनी को अपने लिए 'मास्टर बिस्किटर' की तलाश है. मास्टर बिस्किटर का मतलब ये है कि कंपनी अपने बिस्किट टेस्ट करने के लिए लोगों को नौकरी पर रखेगी और इसके बदले सालाना 40 हजार पाउंड यानि लगभग 40 लाख रुपये का पैकेज देगी.



ढूंढ रही कुछ खास हुनर

हालांकि, कंपनी इसके लिए आवेदकों में कुछ खास हुनर भी ढूंढ रही है. इस नौकरी के लिए आवेदक को बिस्किट का स्वाद और बिस्किट उत्पादन की गहरी समझ रखने के साथ ही नेतृत्व कौशल और बातचीत में भी माहिर होना होगा. कंपनी का
कहना है कि जो भी आवेदक ग्राहकों से बेहतर संबंध बनाने के लिए दिलचस्प उपाय का सुझाव देंगे, उन्हें नौकरी में तवज्जों दी जाएगी.



आवेदन के लिए कर रहे प्रोत्साहित

कंपनी के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस का कहना है कि वह देश भर के लोगों को आवेदन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने कुछ अच्छे प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया है. पॉल पार्किंस ने बताया कि ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी फुल टाइम होगी. इसके अलावा कर्मचारी को साल में 35 दिन की छुट्टी भी मिलेगी.



सपने को सच करने का एक अविश्वसनीय अवसर

पॉल पार्किंस का कहना है कि यह नौकरी किसी के लिए भी अपने सपने को सच करने का एक अविश्वसनीय अवसर है. वहीं कंपनी के हेड ऑफ ब्रांड सूजी कारलॉ ने बताया कि अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वाद तथा गुणवत्ता वाले बिस्किट परोसने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है. इस प्रतिबद्धता को अमल में लाने के लिए उसे नए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है. बता दें कि साल 2019 में ऐसा ही एक जॉब कैडबरी ने निकाला था. कैडबरी को उस समय दुकानों में आने से पहले उत्पादों के नमूने के लिए चार चॉकलेट टेस्टर्स की तलाश थी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :