CM अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित हैदराबाद के लिए 15 करोड़ मदद की घोषणा की

Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पीलीभीत में सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु, 2 की हालत गंभीर

CM अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित हैदराबाद के लिए 15 करोड़ मदद की घोषणा की

Anjali Yadav 20-10-2020 12:21:45

अंजलि यादव,

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,



नई दिल्ली: भारी बारिश ने तेलंगाना के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. बाढ़ के कारण जान माल का बहुत नुकसान हुआ है. ऐसे में दिल्ली प्रशासित केजरीवाल सरकार तेलंगाना की मदद के लिए आगे आई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार तेलंगाना सरकार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये की मदद देगी.  



हैदराबाद के भाई बहनों के साथ दिल्ली- केजरीवाल
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि हैदराबाद में बाढ़ ने तबाही मचाई है. दिल्ली के लोग इस संकट की घड़ी में हैदराबाद में हमारे भाई और बहनों के साथ खड़े हैं. दिल्ली सरकार राहत प्रयासों के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपये दान करेगी.




तेलंगाना में अब तक 70 लोगों
की मौत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हैदराबाद में 37 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है. पूरे तेलंगाना राज्य में बाढ़ से अब तक 70 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अब भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश जारी है. मौसम विभाग की मानें तो 22 अक्टूबर तक तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.



भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से तेंलगाना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई इलाकों मे गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं कई इलाकों में बिजली गिरने से भारी नुकास का अंदेशा लगाया जा रहा है. कुछ दिनों से चल रही बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गई है। जिसके कारण तेंलगाना में भारी तबाही मची है. 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :