IPL 2020:सैमसन के इस कैच की तारीफ की और याद किया सचिन तेंदुलकर ने अपना 1992 वर्ल्ड कप का दौर

पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार दंतेवाड़ा 18 नक्सली सरेंडर हमीरपुर में मतदान बढ़ाने का लिया गया संकल्प मऊ में मतदान के लिए दिलाई गई शपथ गर्मियों में बढ़ गई है गैस और अपच की समस्या Dream Girl 3 में अनन्या पांडे नहीं सारा अली खान नजर आएगी Liquor Shop Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके PM-चुनावी दौरा-प्रदेश मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त

IPL 2020:सैमसन के इस कैच की तारीफ की और याद किया सचिन तेंदुलकर ने अपना 1992 वर्ल्ड कप का दौर

Gauri Manjeet Singh 01-10-2020 16:24:25

नई दिल्ली,Localnewsofindia। यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में धमाल मचा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नहीं चले जिससे उनकी टीम को तीसरे मैच में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सैमसन ने इससे पहले पंजाब और चेन्नई के खिलाफ जोरदार बैटिंग करते हुए टीम को जिताया था साथ ही मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था। केकेआर के खिलाफ बेशक संजू सैमसन का बल्ला शांत रहा लेकिन उन्होंने शानदार कैच लेकर फील्डिंग से भी सबको अपना फैन बना लिया है। उनकी तारीफ करने में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।

केकआर के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने टॉम करन की गेंद पर पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। कमिंस ने शॉर्ट पिच गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला जहां संजू सैमसन मौजूद थे और बेहद ही शानदार तरीके से उन्होंने यह कैच लपका। इस कैच के दौरान संजू को सिर में दर्द का भी एहसास हुआ। संजू सैमसन के इस शानदार कैच ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर  को भी अपना मुरीद बना लिया है। इतनी ही नहीं इस कैच के बाद सचिन को 1992 वर्ल्ड कप भी याद आ
गया। सचिन ने ट्विटर पर सैमसन के इस कैच की तारीफ की और साथ ही बताया की 1992 विश्व कप में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने भी ऐसा कैच लपका था।

सचिन ने ट्विटर पर संजू सैमसन की तारीफ कर लिखा कि मुझे पता है कि जब आपका सिर ग्राउंड में लगाता है तो कितनी दर्द होता है। 1992 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए मैंने भी ऐसा कैच पकड़ा था जब मुझे इसका एहसास हुआ था। इस मैच में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। टीम की ओर से एक बार फिर शुभमन गिल ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।

उनके अलावा इयोन मोर्गन ने 34 जबकि आंद्रे रसेल ने  24 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 50 रन से पहले पांच विकेट गंवा दिए। पिछले मैच के हीरो संजू सैमसन और राहुल तेवतिया भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पूरी टीम 137 रनों पर सिमट गई। केकेआर की तरफ से शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवती ने दो-दो विकेट झटके।

https://twitter.com/sachin_rt?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1311349306864136193|twgr^share_3&ref_url=https://www.livehindustan.com/cricket/story-ipl-2020-sanju-samson-stunning-catch-praise-from-sachin-tendulkar-1992-world-cup-watch-viral-cricket-video-3529989.html

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :