coronavirus-केस और मृत्यु दर में गिरावट

बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त इन ड्रिंक्स की मदद से Vitamin D की कमी को दूर करे बेंगलुरु-रामनवमी पर हिंसा की घटना सामने आई सलमान खान फायरिंग मामले-मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की कलरएसेंस वाले नंदा का गोरखधंधा चोर ठग या व्यवसायी गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हैं ये 3 ड्रिंक्स आज का राशिफल भारत में वर्कप्लेस की बढ़ रही डिमांड 46 साल की तनीषा मुखर्जी मां बनने को तरस रहीं PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश सिंघम अगेन के सेट से सामने आईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

coronavirus-केस और मृत्यु दर में गिरावट

Gauri Manjeet Singh 23-09-2020 11:42:35

नई दिल्ली,Localnewsofindia-क्या भारत में कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर यानी पीक बीत चुका है? पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो इसका जवाब हां में दिया जा सकता है। एक तरफ जहां पहली बार कोरोना केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख बन रहा है तो दूसरी तरफ मृत्यु दर गिरकर 1.59 पर्सेंट पर आ गई है तो रिकवरी रेट अब 81 .25 पर्सेंट हैं। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब प्रतिदिन के केसों के सात दिनों के औसत में गिरावट आई है। 

17 सितंबर को देश में सर्वाधिक 97 हजार 894 केस सामने आए थे। इसके बाद से 23 सितंबर को अपवाद मान लें तो नए केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख है। 18 सितंबर को 96,424 केस सामने आए। 19 सितंबर को 93337 लोग संक्रमित पाए गए। 20 सितंबर को 92,605 मरीज मिले। 21 को 86,961 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 22 सितंबर को 75083 नए मरीज मिले। यह पहली बार है जब देश में लगातार पांच दिनों तक कोरोना केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को देश में 83,347 लोग
संक्रमित पाए गए।

देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56 लाख 46 हजार हो गई है तो 1,085 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई। हालांकि, मृत्युदर में लगातार आ रही गिरावट और रिकवरी रेट में इजाफे से जरूर राहत मिलती है। देश में कोरोना वायरस के 9 लाख 68 हजार 377 एक्टिव केस हैं, जबकि 45 लाख 87 हजार 613 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

अगस्त-सितंबर सबसे भारी

भारत में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले अगस्त और सितंबर में सामने आए हैं। कोरोना मामले 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुए थे, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, 5 सितंबर को 40 लाख के पार और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे।

टेस्टिंग में इजाफा

देश में अब प्रतिदिन 12 लाख से अधिक लोगों के कोरोना जांच की क्षमता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 6.5 करोड़ लोगों की अब तक जांच हो चुकी है। इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। देश के 14 राज्यों में प्रति 10 लाख आबादी पर टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय औसत से अधिक है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :