जापान के नए PM ने अमेरिका से आपस में रिश्ते मजबूत करने पर की बातचीत

मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त लू और तापघात चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर हमला बोला Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की

जापान के नए PM ने अमेरिका से आपस में रिश्ते मजबूत करने पर की बातचीत

Anjali Yadav 22-09-2020 13:34:40

अंजलि यादव,
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया,


जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ औपचारिक बातचीत की है. देश के नेता के रूप में उनका पहला राजनयिक फोन अमेरिकी राष्ट्रपति को करना दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध को उजागर करता है. इस दौरान दोनों नेताओँ के बीच करीब 25 मिनट फोन पर बातचीत हुई.

 शिंजो आबे ने PM पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि स्वास्थ्य कारणों के चलते शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद योशिहिदे सुगा ने उनकी जगह जापान के नए प्रधानमंत्री बने है. डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करने के बाद सुगा ने रविवार देर रात को संवाददाताओं से कहा, 'मैंने उनसे कहा कि जापान-अमेरिका गठबंधन क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की नींव है और हम
करीबी समन्वय जारी रखने पर सहमत हुए.'

रिश्ते मजबूत करने पर बात

सुगा ने कहा कि ट्रम्प ने भी कहा कि वह भी गठबंधन को मजबूत करना चाहते है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु खतरों के संबंध में सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की.                                                                                         

जापान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने करीब 25 मिनट फोन पर बात की. दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के टीके के विकास और उपचार के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं में भी सहयोग का संकल्प जताया. घरेलू मुद्दों पर अपने राजनीतिक कौशल के लिए पहचाने जाने वाले, सुगा ने कम ही विदेश यात्राएं की हैं और उनके कूटनीतिक कौशल अभी ज्ञात नहीं हैं। हालांकि, उनसे आबे की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :