IPL 2020: दिल्ली और पंजाब में आज होगी कांटे की टक्कर

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

IPL 2020: दिल्ली और पंजाब में आज होगी कांटे की टक्कर

Anjali Yadav 20-09-2020 15:32:28

अंजलि यादव,
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया,

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना आज किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. दोनों टीमें युवा कप्तानों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अगुवाई एक-दूसरे से भिड़ेंगी. अय्यर जहां दूसरे सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर रहे है, वहीं राहुल के लिए ये किसी आईपीएल टीम की कप्तानी करने का पहला मौका है.


हालांकि दोनों ही भारतीय बल्लेबजों के पास अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन है. दिल्ली टीम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग है, तो पंजाब टीम के पास टीम इंडिया के कोच रह चुके महान स्पिनर अनिल कुंबले है.

चूंकि दूसरा मैच दुबई में खेला जाना है, ऐसे में खिलाड़ियों के सामने एक नई पिच होगी. रिपोर्ट के मुताबिक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर अच्छी खासी घास है यानि कि पहले मैच में सीम और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.


 दोनों टीम की ताकत


दिल्ली में इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे जैसे गेंदबाज हैं जो इन हालातों का अच्छे से फायदा उठाना जानते है. पेस अटैक के मामले में दिल्ली पंजाब से ऊपर है. लेकिन पंजाब टीम में मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज है.

वहीं पंजाब की प्रमुख ताकत उसके विस्फोटक बल्लेबाज है. कप्तान राहुल समेत क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल और ग्लेन मैक्सवेल के साथ पंजाब का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह अभेद है. जबकि दिल्ली टीम का बल्लेबाजी क्रम युवा भारतीय बल्लेबाजों से भरा है. ऐसे में मुकाबला कांटे का होगा.


 


New Roman" size="3">

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड


पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, आवेश खान, तुषार देशपांडे, एनरिक नार्टजे, डैनियल सैम्स, ललित यादव, कीमो पॉल.


किंग्स इलेवन पंजाब स्क्वाड

केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, जगदीश सुचित, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉटरेल, हार्डस विलोजेन, इशान पोरेल, सरफराज खान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :