घरेलू रसोई गैस हुई महंगी

भारत में वर्कप्लेस की बढ़ रही डिमांड 46 साल की तनीषा मुखर्जी मां बनने को तरस रहीं PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश सिंघम अगेन के सेट से सामने आईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना ड्रेसिंग गेम ऑफ थ्रोन्स: फैशन बन गया था इस शो के बारे में बात करना गर्मियों में अपनी डाइट में शामिल करें दही Jio Postpaid Plans-399 का रिचार्ज करने पर मिलेगी 3 सिम फ्री Vivo T3x 5G हुआ लॉन्च जानिए सब डिटेल्स Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा एक और झटका बेटे की वर्जिनिटी पर मलाइका अरोड़ा ने किया सवाल प्रभु श्रीराम का हुआ सूर्यतिलक,सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ीं जाह्नवी कपूर की नई फिल्म 'उलझ' का टीजर आउट,5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म Good news-तमिलनाडु में 5.9 मिलियन 5G कस्टमर्स का आंकड़ा हुआ पार Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव गर्मियों में अपने बढ़ते वजन पर लगाए फुल स्टॉप दिल्ली के नंद नगरी में दिनदहाड़े फायरिंग,ASI का मर्डर आज का राशिफल iPhone 15 से भी दमदार होगा iPhone 16 का कैमरा-आइये जानते है और क्या-क्या होंगे नए फीचर्स

घरेलू रसोई गैस हुई महंगी

Gauri Manjeet Singh 01-08-2020 12:29:26

तेल कंपनियों ने घरेलू रसोईं गैस सिलेंडर के दामों में इस माह एक रुपये का बहुत मामूली बदलाव किया है। मासिक रेट रिवीजन के बाद उत्तर प्रदेश में बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) के दामों में एक रुपए का मामूली इजाफा हुआ है जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर (19किलो ) व पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर (घरेलू) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बढ़ी हुई दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई हैं।

बीते माह जुलाई में 631 रुपये का घरेलू एलपीजी सिलेंडर इस माह उपभोताओं को 632 रुपए का पड़ेगा जबकि जून माह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 46 रुपये और जुलाई में चार रुपये बढ़े थे।  जबकि 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। जुलाई की तरह यह 1226.50 रुपए का ही पड़ेगा। वहीं पांच किलो वाला घरेलू छोटू गैस सिलेंडर  234.50 रुपए का
ही पड़ेगा। 

सब्सिडी 35.17 रुपए आएगी
इस माह उपभोगताओं के बैंक खातों में सब्सिडी 35.17 रुपए आएगी। बीते माह यह 34.17 रुपए थी।

लखनऊ का रेट

सिलेंडर              अगस्त के दाम
14.2 किलो        - 632
19 किलो          -  1226.50 
5 किलो             - 234.50

जुलाई में भी बढ़ा था दाम

जुलाई में 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर एक रुपए महंगा हुआ था। कोलकाता में चार रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में चार रुपए दाम बढ़े थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 594 रुपये, कोलकाता में इसका दाम 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये, लखनऊ में 631 रुपए  और चेन्नई में 610.50 रुपये का हो गया 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :