शाहरुख़ खान की दसवीं फिल्म भी होगी बुरी ?

चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर हमला बोला Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शाहरुख़ खान की दसवीं फिल्म भी होगी बुरी ?

Sakshi Dobriyal 03-12-2019 17:45:13

आनंद एल राय, इम्तियाज़ अली, यश चोपड़ा, रोहित शेट्टी और फरहा ख़ान. अगर इक्कीसवीं सदी के बेस्ट डायरेक्टर्स की लिस्ट बनेगी तो उसमें ये 5 नाम ज़रूर आएंगे. बेशक इन सब में से हर कोई सिर्फ बढ़िया फ़िल्में बनाने के लिए ही नहीं जाना जाता. कुछ इनमें से ऐसे हैं जो बॉलीवुड में ‘बेस्ट’ माने जाते हैं, बॉक्स ऑफ़िस का गणित समझने के चलते. कुछ ऐसे हैं जो इस लिस्ट में हैं पीआर यानी स्टार्स के साथ अच्छे कनेक्शन के चलते. जो भी हो, फिल्मों की थोड़ी-बहुत भी जानकारी रखने वाला इनमें से हर किसी डायरेक्टर को थोड़ी-बहुत जानता होगा. और इन सब में से हर एक ने कम से कम एक ब्लॉकबस्टर ज़रूर दी है.

आज हम इन सब डायरेक्टर्स की बात एक साथ कर रहे हैं, शाहरुख़ खान के चलते. जिन्होंने इन सभी डायरेक्टर्स के साथ एक-एक बुरी फिल्म देना मैनेज कर डाला है. हम हिट या फ़्लॉप कहने से बच रहे हैं, क्योंकि आजकल बॉलीवुड का रेवेन्यू मॉडल ऐसा हो गया है कि ‘हाउसफुल 4’ भी 300 करोड़ का आंकड़ा छू जाती है. (स्टोरी लिखते वक्त ‘हाउसफुल 4’ 280 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है).

शाहरुख़ की पिछली 9 फिल्मों की बात करें तो कोई भी फिल्म ऐसी नहीं है, जिसने शाहरुख़ के करियर को एक ऐसा पुश दिया हो. जैसा सलमान खान के करियर को ‘दबंग’ या अक्षय के करियर को ‘नमस्ते लंडन’ जैसी मूवीज़ ने दिया. उधर सैफ़ भी ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसे सुपरहिट ऑनलाइन कंटेट से अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए हैं. खान ट्रिलॉजी के तीसरे एक्टर आमिर खान अपने करियर में वैसे ही बने हुए हैं जैसे आज से 10 या 15 साल पहले थे. स्लो एंड स्टेडी. उनकी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी धीमी आंच में पक ही रही है.  

लेकिन शाहरुख़ का वनवास है कि खत्म ही नहीं हो रहा. फिल्मों का नहीं. अच्छी फिल्मों का. ऐसी फिल्मों का जो उनके ग्राफ में वैसा उछाल ला दे जैसा ‘फेवरेबल बजट’ के बाद शेयर मार्केट में आता
है. खैर, अब उनकी एक नई फिल्म की बात सुनाई दे रही है. उनके फैंस फिर से उत्साहित हैं. दसवीं बार दुआएं और प्रार्थनाएं करने लगे हैं. ‘प्लीज़ अबकी बार…’

शाहरुख़ की एक नई फिल्म को लेकर तलाश खत्म हो चुकी है. अब वो राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित एक बड़े बजट की कॉमिक एक्शन-थ्रिलर में दिखाई देंगे. मुंबई मिरर ने कुछ सूत्रों के हवाले से बताया है कि–


शाहरुख़ ने एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म साइन की है जो राज और डीके ब्रांड के अजब-गज़ब (क्विर्की) ह्यूमर से भी भरी पड़ी है. ये मूवी अगले साल फ्लोर पर जाएगी. इसे शाहरुख़ खुद प्रोड्यूस करेंगे. फिलवक्त राज और डीके इसकी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में लगे हैं. फिल्म 2021 तक रिलीज़ होगी.

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके का लेटेस्ट प्रोजेक्ट ‘दी फैमिली मैन’, अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली एक वेब सीरीज़ थी. जिसमें मनोज वाजपेयी और प्रियमणि जैसे दिग्गज कलाकार थे. सीरीज़ काफी सराही गई थी. इसके अलावा निर्देशक राज और डीके ने एक साथ मिलकर कई फ़िल्में बनाई हैं. जिनमें से ज़्यादातर क्राफ्ट, कहन और नयेपन के लिहाज़ से ‘शोर इन दी सिटी’ या ‘गो गोवा गोन’ सरीखी औसत थीं.  ‘स्त्री’ ने बेशक तारीफ़ और पैसा दोनों कमाया लेकिन इसकी इन्होंने सिर्फ स्क्रिप्ट लिखी थी.

इस फिल्म का नाम क्या है? कौन-कौन इसमें शाहरुख़ के साथ काम करेंगे? इन सब के उत्तर अभी हमें नहीं मालूम हैं. बल्कि अभी शायद कुछ डिसाइड ही नहीं हुआ है. क्यूंकि भाई! 9 औसत फिल्म दे चुकने के बाद भी उजड़ गई फिर भी दिल्ली है. या कहें दिल्ली का लौंडा है. उसकी कोई खबर उसके फैंस न जानना चाहें और पत्रकार खोज न निकालें, नॉट पॉसिबल.  तो ‘चलते-चलते’ उनके ‘फैन’ से यही कहेंगे कि ‘दिल से’ शाहरुख़ को चाहिए और उम्मीद कीजिए उनके करियर में एक ‘चमत्कार’ की. क्यूंकि हार के जीतने वाले को ही तो…





  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :