आवाज़ नहीं जीती जागती मिस्साल है साहिल

श्रमिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चित्रकूट मतदाता जागरूकता -मिर्जापुर इंदौर साइबर सुरक्षा माँ पर अभद्र टिप्पणी पर बोले चिराग पासवान जीत के प्रति आश्वास हैं पप्पू यादव प्रदेश मतदान आज का राशिफल Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र

आवाज़ नहीं जीती जागती मिस्साल है साहिल

Mrs. Gunjan Singh 16-10-2019 19:17:33

आवाज़ नहीं जीती जागती मिस्साल है साहिल  


मंज़िले यूँ ही नहीं मिलती समाज को बदलना पड़ता है, आज भी है ऐसे कई खौफनाक हादसे जिनसे उबर आगे बढ़ना पड़ता है


HIV पीड़ितों के लिए एक जीती जगती मिसाल है साहिल यादव जिन्होंने न सिर्फ इस पर खुद विजय प्राप्त की बल्कि अब लोगो को प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ा रहे है 


साहिल यादव ऐसी हस्ती जो की HIV/AIDS  से ग्रसित लोगो की सेवा के लिए एक ऐसी संस्था ओम प्रकाश नेटवर्क (OPNP+) के संस्थापक है जहाँ पर पीड़ितों की सहायता की जाती है और उन्हे जीवन जीने का एक अलग नजरिया प्रदान किया जाता है। 

साहिल यादव जिनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ की उनके शरीर में ख़ून की कमी हो गयी और जब उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो वहां पर HIV संक्रमित ख़ून उन्हे चढ़ा दिया गया और जब उनकी जांच की गयी तो HIV सकारात्मक निकला। इसके बाद जहाँ हम डॉक्टर को भगवान् मानते है उन्होंने ही साहिल यादव के लिए ऐसे शब्द कहे की उनकी ज़िन्दगी में मानो ज़लज़ला आ गया हो। गाँव-समाज के सामने उन्हे एक अछूत बिमारी का रोगी बताया गया जो की छूने से भी फैलती है। घर-परिवार-समाज उन्हे अछूत मानने लगा और उनका हर जगह से तिरस्कार किया जाने लगा। उनके खुद के परिवार ने उनका बिस्तर घर के बाहर कर दिया , खाना जिस तरह से हम किसी जानवर को भी नहीं देते है उस प्रकार से दिया जाने लगा, पास बैठ कर ही नहीं दूर से भी कोई बात करना तक पसंद नहीं करता था। यहाँ तक की गाँव समाज ने उन्हे उस जगह से भी निष्काषित कर दिया , और साहिल यादव बिना सोचे समझे दिल्ली की ट्रैन पकड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ पहुंचे और अपना पेट पालने के लिए उन्होंने उसी जगह कूड़ा बीन कर
गुज़ारा करने का फैसला लिया 11 साल की उम्र ऐसा हादसा जिसने साहिल यादव की ज़िन्दगी बदल दी। इस सफर में भी एक नयी कहानी की शुरुआत तब हुई जब उन्हे रोज़ कूड़ा बीनने का काम कर आते जाते ओम प्रकाश यादव ने देखा और पूछा की तुम यह काम किस मजबूरी में कर रहे हो। ..यह सवाल कई बार पूछने बाद साहिल यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया की वजह क्या है। यह सब सुनने के बाद ओम प्रकाश यादव जी ने साहिल यादव को अपने पास रखा,अपना नाम दिया उन्हे पढ़ाया-लिखाया और एकअच्छा इंसान बनाया। साहिल यादव के जीवन का तख्तापलट कर अपनी तरह ही समाज से जुड़ने लायक बनाया। HIV से संक्रमित लोगो की सेवा करने की नयी उम्मीद और प्रेरणा तब से ही ठान ली थी  साहिल यादव ने जब से वो अपना गाँव-समाज छोड़ कर दिल्ली जैसे भीड़भाड़ वाले शहर में कदम रखा। 

   2004 में अमेरिका देश के राष्ट्रपति विलियम जेफरसन "बिल" क्लिंटन भारत देश से साहिल यादव को गोद लिया और उन्हे अमेरिका ले गए उनका पूर्ण रूप से इलाज किया गया जो की सफल रहा। वहां से अपने देश लौट साहिल यादव एक प्रेरणा बने भारत सरकार के लिए HIV / AIDS के ब्रांड एंबेसडर बने। लाखों लोगो की नज़र में एक ऐसी लाइलाज बिमारी को दूर करने का जरिया बने जो की एक ग़लतफहमी का शिकार थे। अपने गाँव-समाज के लिए हीरो बने जिन्होंने उन्हे उसी जगह से बाहर निकल दिया था और जब वह अपने गाँव पहुंचे तो 2000 लोगो ने उनका स्वागत किया सम्मानित किया। अपने गाँव-समाज के लिए ही नहीं पूरे देश के साहिल यादव आज एक ऐसी मिसाल है जिन्होंने ज़िन्दगी का रूख ही नहीं नज़रिया भी बदल दिया है। लाखों लोग आज उन्हे देख कर जीवन सुकून से जी रहे है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :