Kashish || @LocalNewsOfIndia
अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जम्मू से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल पांच बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें कुल 36 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट के पास सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब काफिले की एक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह नियंत्रण खो बैठी। इस कारण वह आगे खड़ी अन्य बसों से जा टकराई। टक्कर से चार बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद एलियास खान ने जानकारी दी कि यह हादसा चंद्रकोट लंगर स्थल के पास हुआ, जहां तीर्थयात्रियों का काफिला कुछ देर के लिए रुका हुआ था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और मौके पर पहले से तैनात अधिकारियों ने घायल यात्रियों को तत्परता से रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद रफी और डॉ. सुदर्शन सिंह कटोच ने बताया
कि कुल 36 घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और सभी की स्थिति स्थिर है। प्रशासन की ओर से घायल यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था कर पुनः यात्रा के लिए रवाना किया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
वहीं, स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह राजू ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और प्रशासन हर स्तर पर सक्रिय है। फिलहाल यात्रा फिर से सुचारू रूप से जारी है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments