Kashish || @LocalNewsOfIndia
भारतीय मोबाइल बाजार में जल्द ही एक नया और स्वदेशी ब्रांड AI+ एंट्री करने जा रहा है। यह ब्रांड NxtQuantum Shift Technologies के तहत पेश किया जाएगा, जिसे माधव सेठ ला रहे हैं। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन्स का निर्माण पूरी तरह भारत में किया जाएगा और खासतौर पर यूजर्स की डेटा प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। Flipkart पर हुए लिस्टिंग से पता चला है कि इस ब्रांड के स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत ₹5,000 होगी और इन्हें 8 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
AI+ ब्रांड की तरफ से दो स्मार्टफोन मॉडल – Nova 5G और Pulse 4G को पेश किया जाएगा, जो Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे। Nova 5G एक बजट 5G स्मार्टफोन होगा, जिसमें 6nm Unisoc T8200 प्रोसेसर, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, और बड़ी 5000mAh बैटरी दी जाएगी।
इस फोन में 1TB तक का SD कार्ड लगाने की सुविधा भी दी गई है। Nova 5G में फ्लैट डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच, और 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलेगी। यह स्मार्टफोन पांच आकर्षक रंगों - ब्लैक, पिंक, ग्रीन, पर्पल और एक डबल पिंक शेड में आ सकता है।
वहीं, AI+ Pulse 4G एक किफायती विकल्प होगा, जिसमें 12nm Unisoc T7250 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी दी जाएगी। इसका डिज़ाइन थोड़ा अलग होगा जिसमें रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।
इन दोनों स्मार्टफोन्स की खास बात यह होगी कि ये Android 15 बेस्ड NxtQuantum OS पर काम करेंगे। यह OS पूरी तरह Bloatware-Free होगा और इसमें कई AI फीचर्स, जैसे स्मार्ट असिस्टेंट्स, पहले से इंटीग्रेटेड होंगे।
स्वदेशी निर्माण, किफायती कीमत, लेटेस्ट OS, और AI फीचर्स के साथ AI+ ब्रांड भारत के बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया आयाम जोड़ने के लिए तैयार है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments