Kashish || @LocalNewsOfIndia
भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम बदलाव 1 जुलाई 2025 से लागू होने जा रहा है। अब IRCTC के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग सिर्फ उन्हीं यात्रियों को अनुमति होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार नंबर से सत्यापित यानी ऑथेंटिकेटेड होगा। यह नियम भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लाया गया है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, इस बदलाव से फर्जी आईडी पर होने वाली टिकट बुकिंग, बॉट के जरिए एक साथ कई टिकट बुक करना, और दलालों द्वारा की जाने वाली ब्लॉकिंग जैसी समस्याओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही इस नई व्यवस्था की जानकारी X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर चुके हैं, वहीं अब IRCTC के पोर्टल और मोबाइल ऐप पर भी यह नोटिफिकेशन साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इस प्रक्रिया को पूरा करना बेहद आसान और मुफ्त है। IRCTC यूज़र को सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। इसके बाद 'My Account' सेक्शन में जाकर ‘Authenticate User’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आधार नंबर दर्ज करने के बाद यूज़र को उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जो उनके आधार कार्ड से लिंक है। OTP दर्ज करने के बाद नियम व शर्तों को स्वीकार करके ‘Submit’ पर क्लिक करते ही ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अगर सब कुछ सही रहता
है, तो स्क्रीन पर एक सफल ऑथेंटिकेशन का मैसेज दिखाई देगा और ‘Authenticate User’ के आगे एक हरे रंग का चेक मार्क (✔️) आ जाएगा, जो यह दर्शाता है कि अब अकाउंट से तत्काल टिकट की बुकिंग संभव है।
रेलवे ने यात्रियों को यह भी चेतावनी दी है कि आधार ऑथेंटिकेशन केवल IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही करें। क्योंकि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और धोखाधड़ी करने वाले नकली वेबसाइट्स और ऐप्स बनाकर यात्रियों की निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं। अगर कोई यात्री किसी फर्जी पोर्टल पर अपने आधार या बैंक की जानकारी डालता है, तो उसका नुकसान होना तय है। इसलिए रेलवे बार-बार यात्रियों से यही अपील कर रहा है कि वे केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स का ही उपयोग करें और किसी भी लिंक या थर्ड-पार्टी ऐप से सावधान रहें।
इस नई व्यवस्था के तहत जिन यात्रियों ने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से नहीं जोड़ा है, उन्हें सलाह दी जाती है कि 1 जुलाई से पहले ही यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि भविष्य में Tatkal टिकट बुक करते समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह कदम रेलवे के डिजिटलीकरण और पारदर्शिता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे ईमानदार यात्रियों को प्राथमिकता और असुविधा से मुक्ति मिल सकेगी।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments