Kashish || @LocalNewsOfIndia
आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने रिलीज के पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया था। ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही यह स्पष्ट हो गया था कि फिल्म एक मजबूत सोशल मैसेज और मनोरंजन का संतुलन लेकर आएगी। लेकिन जिस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की और पहले वीकेंड में ही शानदार कमाई कर डाली, उसने न केवल दर्शकों को चौंकाया बल्कि ट्रेड एनालिस्ट्स को भी हैरान कर दिया।
शुक्रवार को फिल्म ने ₹10.70 करोड़ की ओपनिंग ली, जो कि एक सोशल-मैसेज-आधारित कॉमेडी ड्रामा के लिए बेहद दमदार शुरुआत मानी जा रही है। इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिला। खासकर रविवार को फिल्म का कलेक्शन ₹26.70 करोड़ तक पहुंच गया, जो कि ओपनिंग डे की कमाई का ढाई गुना से भी अधिक है।
सोमवार का मंडे टेस्ट, जो अक्सर बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को निर्धारित करता है, 'सितारे जमीन पर' के लिए भी एक बड़ी कसौटी था। हालांकि सोमवार की सुबह के शोज में थोड़ी सुस्ती देखी गई, लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ फिर से लौट आई। शाम के शोज ने इस बात को पक्का कर दिया कि आमिर की ये फिल्म फिलहाल थमने वाली नहीं है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को भी लगभग ₹8 करोड़ की कमाई की है। इस तरह महज चार दिनों में ही फिल्म ने ₹65 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन कर लिया है।
इस कमाई के आंकड़े इसलिए भी खास हैं क्योंकि फिल्म का कुल
बजट ₹80 करोड़ बताया जा रहा है। आमिर खान ने इस फिल्म के लिए एक अलग रणनीति अपनाई थी। जहां आजकल ज्यादातर फिल्में ओटीटी डील्स से पहले ही आधी कमाई सुरक्षित कर लेती हैं, वहीं आमिर ने स्पष्ट कर दिया था कि 'सितारे जमीन पर' केवल थिएटर्स में ही रिलीज की जाएगी और ओटीटी को इससे दूर रखा जाएगा। ऐसे में फिल्म को थिएटर्स में ही सफल होना जरूरी था।
लेकिन पहले चार दिनों में ही फिल्म ने जो प्रदर्शन किया है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आमिर की थिएटर-ओरिएंटेड स्ट्रेटेजी पूरी तरह कारगर रही है। यदि मौजूदा ट्रेंड बरकरार रहता है, तो अनुमान है कि फिल्म पहले हफ्ते के अंत तक लगभग ₹85 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और यहीं पर उसका बजट भी रिकवर हो जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, जिससे 'सितारे जमीन पर' को और भी मजबूत पकड़ मिलेगी। ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। आमिर खान की यह फिल्म सिर्फ कमाई के लिहाज से नहीं, बल्कि कंटेंट के मामले में भी एक बेहतरीन उदाहरण बनती नजर आ रही है।साफ है कि 'सितारे जमीन पर' न केवल आमिर खान के लिए एक और बड़ी हिट साबित हो रही है, बल्कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ समाज को आईना दिखाने का भी काम कर रही है। इसे आमिर की कमबैक फिल्म भी कहा जा सकता है और अब यह धीरे-धीरे सुपरहिट की ओर बढ़ रही है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments