कश्मीर की लड़की कैसे बनीं टीवी की दुनिया की क्वीन, कैंसर से जंग के बीच हिंदू बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

सितंबर में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने आगरा डबल मर्डर: रंजिश नहीं, फिर कौन बना हैवान? दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या, नहर किनारे मिले शव, गांव में मातम कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया गांधी करेंगी नेतृत्व कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया गांधी करेंगी नेतृत्व “दौड़ फिर से शुरु: ‘भाग मिल्खा भाग’ 18 जुलाई को लौटेगी थिएटर्स में” “शुभांशु शुक्ला का ऐतिहासिक वापसी मिशन पूरा — Axiom 4 कैप्सूल 'Grace' का शांतिपूर्ण स्प्लैशडाउन” बालासोर छात्रा ने आत्मदाह किया, AIIMS में इलाज के तीन दिनों बाद अस्‍पताल में हुई मौत दुनियाभर में ठप हुआ एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म, भारत में भी यूजर्स परेशान 'पीएम मोदी की रिटायरमेंट के बाद गडकरी बनें देश के प्रधानमंत्री', कांग्रेस के इस नेता ने कर दी बड़ी मांग लोकसभा में गैरहाजिरी पर कांग्रेस का सवाल: पीएम और मंत्रियों को क्यों मिल रही है छूट? 'कम बोलो, ज्यादा काम करो...', अपने ही पार्टी नेताओं से क्यों नाराज हुए एकनाथ शिंदे? दुबई में मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी पहल: TEXMAS के साथ बैठक, मध्यप्रदेश को बनाया जा रहा वैश्विक टेक्सटाइल हब ग्रेटर नोएडा: कासना टावर में एसी के एग्जॉस्ट में लगी आग, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान: सरकारी स्कूलों का विलय छात्रों और शिक्षकों के हित में, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार देवप्रयाग में नृसिंहगाचल पर्वत दरका: मकानों पर गिरे भारी बोल्डर, एक घायल, कई वाहन मलबे में दबे पंजाब में बेअदबी बिल को कैबिनेट की मंजूरी, विधानसभा के विशेष सत्र में आज होगा पेश ग्रेटर आगरा प्रोजेक्ट के लिए शुरू हुआ सर्वे, रहनकलां और रायपुर के किसानों को मिल रहा मुआवजा, आसमान छू सकते हैं जमीन के दाम भोजपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस की गोली से ग्रामीण की मौत, गुस्साई भीड़ ने सैप जवान को पीटा, सड़क पर शव रखकर घंटों हंगामा Income Tax Raids: 80GGC के तहत फर्जी दावों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित

कश्मीर की लड़की कैसे बनीं टीवी की दुनिया की क्वीन, कैंसर से जंग के बीच हिंदू बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

MUSKAN 05-06-2025 12:29:01

मुस्कान सिंह

@localnewsofindia

कश्मीर की लड़की कैसे बनीं टीवी की दुनिया की क्वीन, कैंसर से जंग के बीच हिंदू बॉयफ्रेंड से रचाई शादी 

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में शादी रचा ली है। करीब 13 साल से रॉकी जैसवाल को डेट कर रहीं हिना खान अब शादी के बंधन में बंध गई हैं। 

कश्मीर से निकलकर दिल्ली होते हुए मुंबई का सफर करने वाली लड़की आज टीवी की दुनिया की क्वीन बन गई है। करीब 15 साल के करियर में कई बेहतरीन किरदार और रियालिटी शो में अपनी दमदार पर्सनालिटी दिखाने वाली इस एक्ट्रेस ने कैंसर से जंग के बीच शादी रचा ली है। कश्मीर की एक ऑर्थोडॉक्स फैमिली से होने के बाद भी अपने सपनों का पीछा करते हुए ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाया। इसके बाद धर्म की दीवार गिराकर प्यार को अलग रंग देते हुए हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है। आज इस एक्ट्रेस की जिंदगी और करियर यंगस्टर्स के लिए मिसाल बन गया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिना खान हैं।  
कश्मीर से निकलकर टीवी की दुनिया पर किया राज 
हिना खान की जिंदगी उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणादायक है जो जिंदगी में कठिन फैसले लेने से झिझकती हैं। हिना ने अपनी जिंदगी में हर उस मुश्किल को पार किया जिसने उनके सपनों के बीच टांग अड़ाई। इतना ही नहीं मौत का दूसरा नाम कही जाने वाली बीमारी कैंसर होने के बाद भी हिना खान ने हिम्मत नहीं हारी और दमखम से इससे लड़ रही हैं। बीते रोज हिना खान ने अपने 13 साल पुराने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हिना खान कश्मीर का जन्म कश्मीर में हुआ था और उनका परिवार काफी ऑर्थोडॉक्स था। हिना बीते अपने इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उनके परिवार में किसी की भी लवमैरिज नहीं हुई है। लेकिन हिना ने अपने सपनों और प्यार के लिए किसी और चीज की परवाह नहीं की। हिना कश्मीर से पढ़ाई के लिए दिल्ली आई थीं और यहां उन्होंने ग्रेजुएशन में दाखिला लिया। शुरुआती दौर में हिना खान ने एयर हॉस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन कॉलेज के दिनों में ही उन्हें ऑडिशन देने का मौका मिला।  
इस शर्त पर पिता को एक्टिंग के लिए किया राजी 
कॉलेज के दिनों में ही जब हिना खान को एक रोल के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला तो शामिल हो गईं। साथ ही किस्मत में इतनी अच्छी रही कि हिना खान का सीधा लीड रोल के लिए सिलेक्शन हो गया और
वे घर पर बिना बताए मुंबई चली गईं। यहां हिना खान ने अपने पहले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का रोल करना शुरू कर दिया। जब हिना खान ने अपने घर पर एक्टिंग करियर के बारे में बताया तो उनके पिता ने मना कर दिया। लेकिन हिना ने उन्हें इस बात पर राजी कर लिया कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। इसके बाद ही हिना खान ने एक्टिंग के दौरान ही ग्रेजुएशन किया और एमबीए की डिग्री हासिल की। हिना को पहला ही रोल लीड मिला और उनका किरदार अक्षरा सिंह को लोगों ने खूब प्यार दिया। हिना खान देखते ही देखते स्टार बन गईं।  
15 साल से करियर में 14 साल कार में गुजारे 
हिना खान ने अपने सपनों का पीछा करते हुए जमकर मेहनत की। हिना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने अपने करियर के 15 साल में से 14 साल कार में ही गुजार दिए। कार में ही खाना-पीना और सोना होता था। इतना ही नहीं मीटिंग भी कार में ही हुआ करती थीं।' हिना खान ने टीवी की दुनिया में ऐसी धूम मचाई की कई किरदारों को लोगों के दिलों में बसा दिया। हिना खान ने कई सीरियल्स के साथ रियालिटी शो में भी हिस्सा लिया और बिग बॉस-11 की रनर अप भी रहीं थीं।  
कैंसर से जूझते हुए रचाई शादी 
बता दें कि बीते दिनों हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया था कि वे कुछ दिनों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने कीमोथैरिपी के बाद मुंडे हुए सिर की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। हिना की इन तस्वीरों पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया और उन्हें हिम्मत बंधाई। अब हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच ही अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी रचा ली है।  
कौन हैं हिना खान के पति रॉकी जैसवाल? 
हिना खान और रॉकी जैसवाल करीब 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने इस लंबे अंतराल में अपने रिश्ते में हर चुनौती को मिलकर पार किया है। हिना और रॉकी की मुलाकात उनके पहले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हुई थी। इस शो में रॉकी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों करीब 13 साल से साथ हैं और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। कैंसर के दौरान भी हिना खान के साथ रॉकी हमेशा खड़े रहे।  

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :