मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
Cannes Film Festival 2025: कान्स में लगे फिल्टर, न्यूडिटी और ओवरसाइज कपड़ों पर बैन, क्या पहनकर जाएंगी हसीनाएं?
मेट गाला के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन होने जा रहा है। आज यानी 13 मई से इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। इस बार कार्यक्रम को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
मेट गाला 2025 के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है। इस इवेंट का आयोजन 13 से 24 मई के बीच होगा, जिसमें सिनेमा और फैशन जगत के दिग्गजों का मेला लगने वाला है। बड़े-बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर बार बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स अपने फैशन से लोगों को हैरान करते हैं। इस बीच इवेंट के शुरू होने से पहले गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं, जिन्हें फॉलो करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इस बार नियमों में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं।
कान्स में न्यूडिटी और ओवरसाइज्ड ड्रेस पर बैन
कान्स फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर्स की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस के अनुसार कान्स रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और हैवी ओवरसाइज्ड आउटफिट्स पर बैन लगा दिया गया है। यानी अब हसिनाएं लंबे ट्रेल वाली ड्रेसेस नहीं पहन सकेंगी। फैंस हमेशा ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फेवरेट हसीनाओं के लुक्स देखने को बेताब
रहते हैं। ऐसे में इस बार जब लुक्स में कुछ ऐसे फिल्टर लगाए गए हैं जो पहले देखने को नहीं मिले तो ये लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल ड्रेस कोड
कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओर से कहा गया है कि इस बार ड्रेस कोड काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, जो भी नए नियम लागू किए गए हैं वो फ्रेंच रूल्स और फैशन की गरिमा को देखते हुए ही तैयार किए गए हैं मगर इन नियमों का मकसद फैशन को कंट्रोल करना नहीं है। सिर्फ न्यूडिटी और भारी-भरकम कपड़ों के चलते रेड कार्पेट पर होने वाली दिक्कतों को दूर करना है। लंबी ट्रेल वाली ड्रेसेस के चलते मेहमानों को चलने-फिरने, उठने-बैठने में दिक्कत होती है, जिसके चलते ये नियम लागू किया गया है।
कान्स 2025 में बॉलीवुड सेलिब्रिटी
बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 13 मई को फ्रांस में सुबह 11 बजे होगी। वहीं भारत में यह 2.30 बजे स्ट्रीम होगा। इस बार कान्स में आलिया भट्ट भी शामिल होने वाली हैं। उनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, शर्मिला टैगोर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत करेंगी। ऐश्वर्या हमेशा की तरह इस बार भी अपनी खूबसूरती और फैशन से सबको अपना कायल करने वाली हैं, वहीं शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिकल फिल्म अरण्येर दिन रात्रि के 4K रिस्टोर्ड वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments