मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
'मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका?', रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को दिया ये चैलेंज
राणा सांगा पर बयान के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक और नया विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर करणी सेना को निशाने पर लेते हुए कहा, ''अगर कहते हो कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका है?''
यूपी में अखिलेश यादव के एक सांसद बार-बार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे राज्य का माहौल बिगड़ सकता है। राणा सांगा पर बयान के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक और नया विवादित बयान दिया है। अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम के दौरान रामजी लाल सुमन ने कहा, ''अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमें कहना होगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। गढ़े मुर्दे उखाड़ोगे तो भारी पड़ जाएगा।'' उन्होंने पूछा कि अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है?
करणी सेना को दे डाली चुनौती
सपा सांसद ने करणी सेना को भी चैलेंज दिया और कहा कि उन्हें चीन से देश को बचाना चाहिए, जिसने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया
है। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनसे ज्यादा नकली कोई नहीं है।
योगी के मंत्री ने सपा को घेरा
इस बीच योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी को घेरा है। जयवीर सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन दलित है इसलिए सपा ने उन्हें आगे किया है। लेकिन लोगों को याद है कि दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार सपा सरकार के दौरान ही हुआ था। बयानबाजी सिर्फ वोट बैंक के लिए की जा रही है।
क्या है ये पूरा विवाद?
बता दें कि राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन के बयान पर करणी सेना ने मोर्चा खोल रखा है। राजस्थान और यूपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। दरअसल, यह पूरा विवाद राणा सांगा को लेकर दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुआ। लोकसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आने का निमंत्रण दिया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये अब हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते हैं?'
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments