राहुल गांधी के बिहार पहुंचने के बाद पार्टी नेता ने दिया अपना इस्तीफा
ocalnewsofindia
Bihar Congress leader resigned: : लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक तरफ जहां सोमवार को बिहार दौरे पर आए तो दूसरी तरफ एक कांग्रेस पार्टी के नेता ने इस्तीफा दे दिया। बिहार कांग्रेस के काफी पुराने और सक्रिय सदस्यों में से एक प्रदेश स्तर के नेता आईपी गुप्ता ने सोमवार को पार्टी छोड़ दी। जिसके बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आईपी गुप्ता बिहार कांग्रेस के एक बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं। कई सालों से वे पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने अपने समाज के लोगों के सामूहिक रूप से कांग्रेस से अलग होने का ऐलान किया। बता दें कि आईपी गुप्ता सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज होकर पिछले छह महीने से आंदोलन पर
हैं।
क्या है इस्तीफे की वजह?
कांग्रेस नेता के इस्तीफे के पीछे की वजह क्या है यह बड़ा सवाल बना है। 01 जुलाई 2015 को बिहार सरकार ने एक संकल्प जारी कर तांती और ततवा जातियों को अत्यंत पिछड़ा वर्ग से हटा दिया थ। हटाने के बाद अनुसूचित जाति में शामिल कर दिया गया था। इस संकल्प के बाद तांती-ततवा को भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाने लगा, जिसके आधार पर वे सरकारी नौकरी पाने में इसका लाभ उठाने लगे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट गया। 17 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के इस निर्णय को रद्द कर दिया। इसके बाद तांती-ततवा समाज के लोग फिर से अति पिछड़ा में शामिल हो गए। आईपी गुप्ता लगातार इसी बात को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कि उन्हें फिर से अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए।
Comments