मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
'वक्फ संशोधन विधेयक से मुसलमानों का होगा कल्याण', भाजपा नेता मोहसिन रजा ने साधा निशाना
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर देशभर में बहस जारी है। इसपर बयान देते हुए भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि इससे मुसलमानों का कल्याण होगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा।
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, "आज तक कभी भी वक्फ से दबे, पिछड़े मुसलमानों का कोई कल्याण नहीं हुआ। मोदी सरकार इस संशोधन के जरिए करोड़ों मुसलमानों के उत्थान के लिए काम करने जा रही है। यह बिल उनके कल्याण का बिल होगा।" उन्होंने कहा, 'कल का दिन वक्फ मुस्लिम कल्याण दिवस के रूप में जाना जाएगा। आज तक वक्फ किसी भी दबे-कुचले या पिछड़े मुसलमान के काम नहीं आया है। इस बिल के आन से मुसलमानों का कल्याण होगा। काली पट्टी बांधकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग उन मुसलमानों से प्रभावित रहे हैं, जिनके पास वक्फ की बहुत सारी संपत्ति है।'
मोहसिन रजा ने कही ये बात
उन्होंने कहा, 'वक्फ की ज्यादातर संपत्ति मुस्लिम धर्मगुरुओं या राजनेताओं के कब्जे में है, जिन्हें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा
है।' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस संशोधन के जरिए करोड़ों मुसलमानों को उत्थान के लिए जो काम करने जा रही है, उसके लिए हम देश के तमाम मुसलमानों की तरफ से कहना चाहेंगे ये बिल उनके कल्याण का बिल होगा। इससे हमारे मुस्लिम समाज के बच्चे पढ़ेंगे, लिखेंगे और उनका कल्याण होगा। दबे, कुचले, पिछड़े मुसलमानों का कल्याण होगा और उनका इलाज होगा।
लोगों को गुमराह करने का कर रहे काम: मोहसिन रजा
उन्होंने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जो सड़क पर दिखाई दे रहें हैं काली पट्टी बांधे हुए। ये लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ये आम मुसलमान नहीं हैं। ये चंद मुसलमान हैं जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा किया हुआ है, आजादी के बाद से। जब से ये बोर्ड बनें, और बोर्ड की अपारशक्तियों को कांग्रेस ने लेने का काम किया। सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां या तो मुस्लिम धर्मगुरुओं, या मुस्लिम नेताओं के पास हैं और उन्हें संरक्षण देने का काम कांग्रेस या समाजवादी पार्टी द्वारा दिया जा रहा है। मोदी सरकार जो संशोधन लेकर आ रही है, उससे मुस्लिम समुदाय को न्याय भी मिलेगा और उनका कल्याण भी होगा।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments