मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
गाजा में ये तो गजब हो गया, हमास के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों गाजावासी; कहा-"हम न युद्ध चाहते हैं न हमास"
हमास आतंकियों के खिलाफ पहली बार गाजावासियों का गुस्सा फूटा है। गाजा में लगातार हो रही मौतों के लिए हमास आतंकियों को जिम्मेदार ठहराते हुए लाखों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली और हमास को गाजा पट्टी से हटाने की मांग की। लोगों ने कहा हमें न हमास चाहिए और न युद्ध।
गाजा: गाजावासियों ने पहली बार हमास के खिलाफ भारी विरोध रैली निकाली है। लाखों की संख्या में गाजा के लोग हमास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। इजरायल और हमास के बीच डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक जारी युद्ध के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इजरायल हमास के बीज गाजा सीजफायर टूटने के बाद इजरायली सेना करीब 10 दिनों से फिर उत्तरी और दक्षिणी गाजा पर भीषण बमबारी कर रही है। इसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में गाजावासी पहली बार युद्ध और हमास दोनों के विरोध में
पोस्टर, बैनर के साथ मैदान में आ गए हैं।
गाजा के लोगों का कहना है कि हमें न युद्ध चाहिए और न ही हमास...बड़ी संख्या में हमास आतंकियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाजावासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एक वीडियो में गाजा में हमास के खिलाफ इस विद्रोह को देखा जा सकता है। एक नए फुटेज में गाजा के बेत लाहिया में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारियों को दिखाया गया है, जिसमें युद्ध की समाप्ति, हमास के शासन को समाप्त करने और गाजा पट्टी से हमास आतंकियों को हटने की मांग की गई है।
हमास ने किया आंदोलनकारियों का दमन
सफेद झंडे लहराते हुए फिलिस्तीनी सड़कों पर उतर आए। वह युद्ध और हमास शासन दोनों को खत्म करने की मांग करने लगे। गाजावासियों ने हमास के साथ ही साथ अल-जजीरा के खिलाफ भी नारे लगाए। भीड़ ने चिल्लाते हुए कहा, "लोग युद्ध नहीं चाहते, लोग हमास नहीं चाहते।" वहीं हमास ने हमेशा की तरह आंदोलनकारियों का दमन करके उन्हें जवाब दिया। हमास ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया। मगर कुछ लोगों ने पत्थर फेंककर विरोध किया।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments