मुस्कान
@localnewsofindia
बेटी के शौक ने ले ली मां की जान, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अमेरिका में एक बेटी का शौक उसकी मां पर भारी पड़ गया। बेटी को पता था कि उसकी मां बीमार है लेकिन उसने अपनी मां को घर पर अकेला छोड़ दिया। इसके बाद मां घर में मृत पाई गई।
US Dogs Killed Woman: अमेरिका से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोलोराडो की एक महिला के कुछ पालतू कुत्तों ने उसकी 76 वर्षीय मां पर हमला कर उनकी जान ले ली। कुत्तों के इस हमले के बाद मृतक महिला की बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटी को पालतू जानवरों को पालने का शौक था। पुलिस की जांच में बेहद हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।
पुलिस ने बेटी को किया गिरफ्तार
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुएब्लो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जेसिका हॉफ (47) को उसकी मां लावोन हॉफ की फरवरी में हुई मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। मां की मौत को लेकर
जो तथ्य सामने आए हैं उसमें बेटी जेसिका हॉफ की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।
सामने आई बेटी की लापरवाही
शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, जेसिका हॉफ 3 फरवरी को अपनी मां लावोन हॉफ को कोलोराडो सिटी स्थित घर में अकेला छोड़कर बाहर गई थी। जेसिका ने ऐसा तब किया था जबकि उसे यह बात पता थी कि उसकी मां लावोन डिमेंशिया से पीड़ित हैं और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है। डिमेंशिया एक मानसिक रोग है जिसमें याददाश्त कमजोर पड़ जाती है और सोचने-समझने की क्षमता भी नहीं रहती है।
तलाशी में मिले 54 कुत्ते
इस मामले में 3 फरवरी को ही पुलिस अधिकारियों को लावोन हॉफ घर में बेहोश मिली थीं और कई कुत्ते उनके आसपास घूमते हुए देखे गए थे। जांच में यह भी सामने आया था कि इसके अलावा, लगभग 2 दर्जन अन्य कुत्ते और पिंजरे में बंद सात पक्षी भी घर में मौजूद थे। तलाशी के दौरान जेसिका हॉफ के एक अन्य घर में कुल 54 कुत्ते मिले, जिनमें से कई बीमार और बेहद खराब स्थिति में थे।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments