अमेरिका जाना अब छात्रों के लिए नहीं रहा आसान, रिजेक्ट हुए 41 फीसदी F-1 VISA; जानें वजह

फरीदाबाद - हरियाणा का युवक ऑडी में दूध बेच रहा:इसके लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, पिता का बिजनेस जॉइन किया; बोला- यह मेरा पैशन। जमशेदपुर: पाकिस्तान का झंडा जलाया जुगलबंदी लर्निंग स्टूडियो का राग 2025 - एक शानदार सफलता! वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश को बनाएगा एक समृद्ध राष्ट्र: एके शर्मा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश-राजस्थान। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है, निंदा की है और शांति बहाली करने की बात कही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है मध्यप्रदेश- 4 दिन तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में हरदोई की आकृति प्रदेश में चौथे स्थान पर पहलगाम की आतंकी घटना का मुरैना में विरोध, मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का फूंका पुतला IPL2025 CSK VS SRH: प्ले ऑफ्स की रेस से बाहर हुई CSK, CSK के लिए सबसे खराब सीज़न साबीत हो सकता है IPL 18 आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला दौसा में कैंडल मार्च 'पूजा भी करती हूं, नमाज भी पढ़ती हूं और बिकनी भी पहनती हूं', मुस्लिम एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब असदुद्दीन ओवैसी बोले-'सिंधु जल संधि सस्पेंड करना अच्छा फैसला, लेकिन पानी कहां रखेंगे'? कश्मीरियों को लेकर कही ये बात हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता फैला रही सरकार पहलगाम आतंकी हमला, विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने किया सीकर बंद पहलगाम हमला: अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर हंगामा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में बढ़ाई गई सतर्कता श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बन रहा बुरांश का फूल

अमेरिका जाना अब छात्रों के लिए नहीं रहा आसान, रिजेक्ट हुए 41 फीसदी F-1 VISA; जानें वजह

MUSKAN 24-03-2025 15:40:01

मुस्कान

@localnewsofindia

अमेरिका जाना अब छात्रों के लिए नहीं रहा आसान, रिजेक्ट हुए 41 फीसदी F-1 VISA; जानें वजह 

अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए अब राह आसान नहीं रह गई है। अमेरिका ने 2023-24 में छात्रों के 41 फीसदी एफ-1 वीजा आवेदनों को अस्वीकार कर दिया है। 
Americs F-1 Visa: छात्रों के लिए अब अमेरिका जाना आसान नहीं रह गया है। अमेरिका लगातार अधिक संख्या में छात्र वीजा को रिजेक्ट कर रहा है। यह संख्या पिछले एक दशक में उच्चतम स्तर पर है। अमेरिका ने पिछले वित्तीय वर्ष (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024) में सभी देशों से 41 प्रतिशत एफ-1 वीजा आवेदनों को अस्वीकार कर दिया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि अब अमेरिका का वीजा प्राप्त करना पहले की तुलना में अधिक कठिन हो गया है। 
नहीं शेयर किए गए देशवार आंकड़े 
द इंडियन एक्सप्रेस ने अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट डेटा का विश्लेषण किया है। 2023-24 में अमेरिका को एफ-1 वीजा के लिए कुल 6.79 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2.79 लाख (41 प्रतिशत) को अस्वीकार कर दिया गया। वहीं 2022-23 में कुल 6.99 लाख में से 2.53 लाख आवेदन (36 प्रतिशत) को अस्वीकार कर दिया गया था। हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग ने एफ-1 वीजा के लिए देशवार अस्वीकृति दर के आंकड़े शेयर नहीं किए हैं। 
एफ-1 वीजा के बारे में जानें 
एफ-1 वीजा अमेरिका में शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक गैर-आप्रवासी श्रेणी है, जबकि एम-1 वीजा व्यावसायिक और गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों को कवर करता है। इंडियन एक्सप्रेस के विश्लेषण में एफ-1 वीजा पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जो सालाना अमेरिकी छात्र वीजा का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। 
लगातार देखने को मिली है गिरावट 
इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले साल 9 दिसंबर को बताया था कि 2024 के पहले 9 महीनों में भारतीयों को जारी किए गए छात्र वीजा की संख्या 2023 की इसी अवधि की तुलना में 38 फीसदी कम हो गई थी। आंकड़ों के अनुसार पिछले दशक में सभी देशों से आवेदनों की कुल संख्या में गिरावट के बावजूद छात्र वीजा अस्वीकृत
होने का प्रतिशत बढ़ा है। 2014-15 में आवेदनों की कुल संख्या 8.56 लाख पर पहुंच गई, लेकिन अगले कुछ वर्षों में इसमें लगातार गिरावट देखी गई। कोराना महामारी के बाद आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई लेकिन 2023-24 में की कमी देखने को मिली है। 2023-24 में कुल 4.01 लाख एफ-1 वीजा जारी किए गए, जो पिछले वर्ष (4.45 लाख) से कम है।  
F1 वीजा रिजेक्शन के मुख्य कारण 
फाइनेंशियल बैकग्राउंड 
अमेरिकी दूतावास यह सुनिश्चित करना चाहता है कि छात्र के पास अपनी पढ़ाई और रहने का खर्च वहन करने के लिए पर्याप्त धन है। यदि आवेदक की वित्तीय स्थिति स्पष्ट नहीं होती या बैंक स्टेटमेंट में गड़बड़ होती है, तो वीजा रिजेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। 
गलत या अपूर्ण दस्तावेज 
वीजा आवेदन प्रक्रिया में दस्तावेजों की सटीकता बहुत महत्वपूर्ण होती है। गलत जानकारी, अधूरे कागजात या फर्जी दस्तावेज मिलने पर वीजा आवेदन तुरंत खारिज कर दिया जाता है। 
अमेरिका में रहने की मंशा पर संदेह 
अमेरिकी अधिकारियों को यह विश्वास होना चाहिए कि छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश लौटेगा। यदि उन्हें लगता है कि आवेदक स्थायी रूप से अमेरिका में बसना चाहता है, तो उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया जाता है। 
कम्युनिकेशन स्किल्स और इंटरव्यू परफॉर्मेंस 
वीजा इंटरव्यू में अधिकारियों से बातचीत करते समय आत्मविश्वास और स्पष्टता बहुत जरूरी होती है। यदि आवेदक सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता या घबरा जाता है, तो वीजा मिलने की संभावना कम हो जाती है। 
यह भी जानें  
आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021 में 65,235 वीजा जारी किए गए और 2022 में 93,181 जारी किए गए। भारतीय छात्र अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्र समूह का एक अहम हिस्सा हैं। ओपन डोर्स 2024 की रिपोर्ट से पता चला है कि 2023-24 में भारतीय छात्रों की संख्या चीनी छात्रों से आगे निकल गई, जिससे भारतीय अमेरिका में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय छात्र समूह (अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का 29.4%) बन गए। ओपन डोर्स के आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में अमेरिका में 3.31 लाख भारतीय छात्र थे, जो भारतीय समूह के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :