मेरठ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान को जल्द मिले सजा, इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस ले जाएगी पुलिस

फरीदाबाद - हरियाणा का युवक ऑडी में दूध बेच रहा:इसके लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, पिता का बिजनेस जॉइन किया; बोला- यह मेरा पैशन। जमशेदपुर: पाकिस्तान का झंडा जलाया जुगलबंदी लर्निंग स्टूडियो का राग 2025 - एक शानदार सफलता! वन नेशन वन इलेक्शन का विधान देश को बनाएगा एक समृद्ध राष्ट्र: एके शर्मा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश-राजस्थान। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है, निंदा की है और शांति बहाली करने की बात कही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है मध्यप्रदेश- 4 दिन तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में हरदोई की आकृति प्रदेश में चौथे स्थान पर पहलगाम की आतंकी घटना का मुरैना में विरोध, मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का फूंका पुतला IPL2025 CSK VS SRH: प्ले ऑफ्स की रेस से बाहर हुई CSK, CSK के लिए सबसे खराब सीज़न साबीत हो सकता है IPL 18 आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने निकाला दौसा में कैंडल मार्च 'पूजा भी करती हूं, नमाज भी पढ़ती हूं और बिकनी भी पहनती हूं', मुस्लिम एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब असदुद्दीन ओवैसी बोले-'सिंधु जल संधि सस्पेंड करना अच्छा फैसला, लेकिन पानी कहां रखेंगे'? कश्मीरियों को लेकर कही ये बात हरियाणा को नशा मुक्त करने और युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता फैला रही सरकार पहलगाम आतंकी हमला, विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों व सर्वसमाज ने किया सीकर बंद पहलगाम हमला: अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट पर हंगामा पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में बढ़ाई गई सतर्कता श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि महिलाओं के लिए आमदनी का जरिया बन रहा बुरांश का फूल

मेरठ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान को जल्द मिले सजा, इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस ले जाएगी पुलिस

MUSKAN 22-03-2025 17:27:30

मुस्कान सिंह

@localnewsofindia

मेरठ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान को जल्द मिले सजा, इसलिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस ले जाएगी पुलिस 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मेरठ पुलिस लगातार काम कर रही है। ऐसे में पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश में जुटी है। 
उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने को लेकर यूपी पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश में जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने इस शनिवार को इस घटना को लेकर बताया कि पुलिस की पूरी कोशिश रहेगी कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी प्रयास कर रही है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को चलाया जाए, ताकि आरोपियों को जल्ज से जल्द उनके अपराधों की सजा मिल सके।  
जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी मेरठ पुलिस 
पुलिस उप महानिरीक्षक (मेरठ परिक्षेत्र) कलानिधि नैथानी ने मेरठ पुलिस को निर्देश दिया है कि इस तरह के प्रकरण और इस तरह की अपराध की प्रणाली अत्यंत जघन्य श्रेणी में आता है, इसलिए गुणात्मक विवेचना के जरिए, जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जाए तथा दोषी पत्नी एवं उसके पुरुष मित्र को कठोर सजा दिलाई जाए। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर ही विवेचना को दारोगा से स्थानांतरण करने के बाद इंस्पेक्टर को दे दिया गया है तथा यह आदेश भी जारी गया है कि इसकी निगरानी एएसपी करेंगे।  
पुलिस ने दर्ज किए ड्रम, चाकू और सीमेंट बेचने वालों के बयान 
पुलिस के अनुसार चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वालों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। मुस्कान और साहिल शुक्ला ने तीन मार्च की रात सौरभ की
हत्या करने के बाद उसके शव को चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया और फिर दोनों चार मार्च को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल पहुंचे थे। मुस्कान और साहिल के शिमला, मनाली और कसोल के मौज-मस्ती के कुछ कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियों में दोनो रेव पार्टी में डीजे पर होली में सरोबार होकर जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर हत्याकांड की जरा भी शिकन नहीं थी।  
मुस्कान की वीडियो, चैटिंग आई सामने 
पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि शिमला में मुस्कान ने कैब चालक से साहिल के लिए केक मंगाया तथा केक काटकर दोनों ने भी डांस किया। मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई ‘चैटिंग और आडियो’ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक ऐसे ही एक वीडियो में मुस्कान ने कैब चालक को व्हाट्सअप पर ‘आडियो मैसेज’ भेज कर कहा था कि तुम कहीं से भी केक ले आओ। इसके साथ ही मुस्कान ने चालक से यह भी कहा कि वह उसे फोन न करे, केवल संदेश भेजकर बता दे कि केक मिला या नहीं। 
क्या है पूरा मामला? 
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। यहां मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी। इसके बाद पति के शव को मुस्कान ने एक ड्रम में बंद कर दिया और सीमेंट से उसे भरकर सील कर दिया। इस हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सौरभ के दिल पर उसकी पत्नी ने तीन वार किए। इसके बाद बेरहमी से सौरभ के दिल में चाकू घोंप दिया। दिल को चीरने के बाद मुस्कान ने सौरभ की गर्दन को अलग करते हुए उसके दोनों हथेलियों को काटा और ड्रम में शरीर घुसाने के लिए उसके शरीर के चार टुकड़े कर दिए। 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :