मुस्कान
@localnewsofindia
VIDEO: JCB से पूरा ATM ही उखाड़ ले गए चोर, मामले में शामिल लोगों की तलाश में जुटी पुलिस
चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने JCB मशीन का इस्तेमाल कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का पूरा ATM को उखाड़ लिए और लेकर फरार हो गए।
ओडिशा के झारसुगुड़ा से एक हैरान कर देने वाली चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने JCB मशीन का इस्तेमाल कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ATM को उखाड़ लिए और लेकर फरार हो गए। यह घटना BTM चौक के पास, झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र में हुई, जिसे लेकर लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने एक बड़ी JCB मशीन की मदद ली और ATM को जबरन उखाड़ लिया। घटना के बाद, ATM कियोस्क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाया गया। बदमाशों ने पूरी ATM मशीन को लेकर फरार हो गए, जबकि बैंक में रखी नकदी भी गायब हो गई।
एटीएम
बुरी तरह टूटा-फूटा
घटना की सूचना मिलते ही झारसुगुड़ा सदर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी हुए ATM और JCB मशीन को बरामद कर लिया। हालांकि, ATM मशीन में रखी हुई नकदी गायब थी और एटीएम बुरी तरह टूटा-फूटा था।
हिरासत में जेसीबी का मालिक
जांच के दौरान पुलिस ने JCB के मालिक को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। जल्द ही यह पता चल सकेगा कि ATM चोरी करने वाले ये बदमाश कौन थे और उन्होंने नकदी कहां छिपाई।
पुलिस के मुताबिक, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने खासतौर पर JCB मशीन का इस्तेमाल किया, जो एक बड़ी योजना का हिस्सा लगता है। पुलिस अब इस मामले के आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments