प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर लिखा- “अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका समर्पण और त्याग देशवासियों को सदैव प्रेरित
करता रहेगा।” डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक शिक्षाविद, विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू की मंत्रिमंडल में औद्योगिक और आपूर्ति मंत्री के रूप में सेवा की और पाकिस्तान के प्रति सम्मोहन नीतियों के खिलाफ कड़े विरोध का सामना किया। उनकी एकीकृत भारत और मजबूत राष्ट्रवादी आदर्शों की प्रचार-प्रसार को जनता में गहरी प्रेरणा मिली।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments