Kashish || @LocalNewsOfIndia
झारखंड: झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया, जब अवैध खनन के दौरान एक कोयला खदान का हिस्सा अचानक ढह गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा रामगढ़ जिले के कर्मा इलाके में उस समय हुआ जब कुछ ग्रामीण कथित रूप से अवैध रूप से कोयला निकालने में लगे हुए थे।
स्थानीय प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तुरंत राहत और बचाव कार्य के लिए एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। कुजू पुलिस चौकी के प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक एक शव बरामद कर लिया गया है और मलबे में अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कोयले के अवैध खनन में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, जो इस दुखद हादसे का कारण बना।
रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर फैज अक अहमद मुमताज ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुबह इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद प्रशासनिक टीम को जांच के लिए तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है। फिलहाल घटनास्थल पर एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम राहत कार्यों में लगी हुई है। जिला प्रशासन की ओर से हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह घटना राज्य में अवैध खनन की गंभीरता और प्रशासनिक निगरानी की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है। स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस कार्रवाई और खनन क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments