राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद आया डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान
localnewsofindia
Deputy CM Samrat Choudhary: राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सत्ता पक्ष के नेता हमलावर हैं। अब भाजपा नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां एनडीए की जीत सुनिश्चित हो जाती है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले तीन कार्यकालों से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है। राहुल गांधी जितना अधिक प्रचार करेंगे। एनडीए उतना ही अधिक सीटें जीतेगा।
रोजगार के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए ने 50 लाख लोगों को रोजगार दिया है। उन्होने साफ-साफ शब्दों में कहा कि बिहार में रोजगार का कोई मुद्दा ही नहीं है। एनडीए ने
50 लाख लोगों को रोजगार दिया है। उन्होंने स्पस्ठ किया कि बिहार में रोजगार कोई मुद्दा नहीं है। राज्य में अभी भी लाखों पदों पर भर्तिया निकाली हुई हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें कोई नया मुद्दा लेकर आना चाहिए था।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगे विधानसभा चुनाव
उपमुख्यमंत्री सम्राट ने कहा कि बिजली सड़क और पानी के क्षेत्र में राज्य ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। नवादा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को उन्होंने विकास का प्रमुख उदाहारण बताया। बिहार में फीर एक बार 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में भी लड़ा जाएगा। राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार में बिहार में जंगल राज था। जिसे जनता ने नकार दिया था। अगली बार भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी।
Comments