उत्तर प्रदेश में BSP को बड़ा झटका सपा में सामिल हुए दद्दू प्रसाद
localnewsofindia
BSP Uttar Pradesh: बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने अब बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा हैं कि दद्दू प्रसाद, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मानिकपुर सीट पर सपा का चेहरा हो सकते हैं। प्रसाद यहां से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।
अखिलेश यादव ने किया स्वागत
बता दें कि इंद्रजीत सरोज से लेकर बाबू सिंह कुशवाहा तक बसपा के कई बड़े नेता अब समाजवादी पार्टी में शामिल
हो चुके है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दलित नेताओं को साधने के लिए नई रणनीति बनाई है। दददू प्रसाद के अलावा सलाउद्दीन, देवरंजन नागर जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हुए। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि मैं दद्दू प्रसाद और उनके समर्थकों का स्वागत करता हूं। अखिलेश यादव ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।दद्दू प्रसाद का मैं स्वागत करता हूं। उनके सभा साथियों का स्वागत करता हूं। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले अन्य सभी नेताओं का स्वागत किया।
Comments