LPG gas Price: पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी गैस के दाम भी बढ़ गए है। केंद्र सरकार की ओर से गैस के दाम में 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का एलान करते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। आज ही केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। बता दें कि एलपीजी गैस और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम 8 अप्रैल से लागू होगी।
8 अप्रैल से नई कीमत लागू
केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 8 अप्रैल 2025 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है। यह बढ़ोतरी उज्जवला योजना और नॉन-उज्जवला
यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब औरतों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है। ताकि लोग साफ-सुथरा खाना पकाने में ईंधन का प्रयोग कर सके। अब नई कीमतों के अनुसार उज्जवला योजना और अन्य उपभोक्ताओं दोनों को गैस सिलेंडर के लिए 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
2 से 3 सप्ताह में होगी समीक्षा
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए अब गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। जबकि अन्य उन्य उपभोक्ताओं को अब 803 की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह फैसला स्थायी नहीं है और इसकी समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी।
Comments