Kashish || @LocalNewsOfIndia
दिल्ली के करोल बाग स्थित पदम रोड पर शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया और मौके पर तुरंत 15 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रतिक्रिया बल की संयुक्त टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि इसे पूरी तरह बुझाने में दमकलकर्मियों को करीब 12 घंटे लग गए। इस हादसे में 25 वर्षीय युवक धीरेंद्र प्रताप सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वह आग लगने के दौरान इमारत की लिफ्ट में फंसे रह गए थे। शनिवार सुबह उनका शव लिफ्ट के अंदर बरामद किया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से हुई मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग की सूचना शुक्रवार शाम करीब 6:44 बजे मिली थी। आग की शुरुआत इमारत की दूसरी मंजिल से
हुई थी, जहां भारी मात्रा में कपड़े और प्लास्टिक का सामान रखा था, जिससे आग तेजी से पूरे शोरूम में फैल गई। आग बुझाने में सबसे बड़ी चुनौती बेसमेंट में जमा भारी मात्रा में कपड़ों और सामान के कारण आई, जहां बार-बार आग भड़क रही थी। दमकल अधिकारी एम. के. चट्टोपाध्याय ने बताया कि राहत कार्य के दौरान भी कई बार स्थिति बेकाबू हुई लेकिन दमकलकर्मियों ने साहस दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।
मध्य दिल्ली के डीसीपी निधिन वाल्सन ने जानकारी दी कि विशाल मेगा मार्ट में कपड़े और किराने का सामान बेचा जाता है। आग लगने के बाद अधिकांश लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन धीरेंद्र प्रताप लिफ्ट में फंस गए थे। उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं। घटना ने एक बार फिर बाजारों और व्यावसायिक परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments