Kashish || @LocalNewsOfIndia
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकभवन में आयोजित राज्य कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रेसवार्ता कर फैसलों की जानकारी दी।
बैठक में सबसे अहम फैसला जेपीएनआईसी (जनप्रिय नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) के संचालन से जुड़ा रहा, जिसकी जिम्मेदारी अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दी गई है। यह फैसला राजधानी लखनऊ के समग्र विकास और कन्वेंशन टूरिज्म को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
इसके साथ ही एक बड़ा बुनियादी ढांचे से जुड़ा निर्णय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर लिया गया। इससे प्रदेश के दो प्रमुख औद्योगिक और पर्यटक गलियारे आपस में जुड़ेंगे और आवागमन की सुविधा में क्रांतिकारी सुधार आएगा।
बैठक में जिन अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, उनमें शामिल हैं:
इन सभी निर्णयों को सरकार की विकासपरक सोच और शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में संरचनात्मक सुधारों के साथ राज्य को निवेश, रोजगार और आधारभूत संरचना के मामले में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments