जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/बभनी सोनभद्र जनपद के वन प्रभाग रेणुकूट अंतर्गत रेंज बभनी के बभनी,दरनखांड नेशनल हाइवे मार्ग पर अज्ञात वाहन से लगभग 3:00 रात्रि में एक नील गाय दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बभनी निवासी सुरेश कुमार विश्वकर्मा की सूचना पर बभनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे और पशु चिकित्सालय बभनी लाकर इलाज कराया जा रहा
है वन क्षेत्राधिकारी बभनी श्री प्रेम प्रकाश चौबे से बात करने पर उन्होंनें बताया कि इलाज जारी है,परन्तु स्थिति गंभीर और नाजुक है।इस मौके पर ग्रामीण दुर्गा शंकर,अरविन्द गुप्ता,सूरज भारती,राजेंद्र गुप्ता आदि दुर्घटना स्थल पर मौजूद थे और दुर्घटना ग्रस्त नील गाय की इलाज में वन विभाग की टीम के साथ इलाज कराने में मदद किये।समाचार लिखे जाने तक इलाज जारी रहा और स्थिति नाजुक बताई गयी।
Comments