मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
जब वेडिंग रिसेप्शन में दिलीप कुमार की एंट्री बनी शो-स्टॉपर, मची भगदड़, स्टेज भी न बच सका
50-60 के दशक में दिलीप कुमार का स्टारडम चरम पर हुआ करता था। लड़कियों के बीच उनकी जबरदस्त दीवानगी थी और ये दीवानगी लंबे समय तक कायम रही। उनका चार्म ऐसा था कि एक बार जब वह वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे तो वहां ऐसी धक्का-मुक्की शुरू हो गई कि दूल्हा-दुल्हन का स्टेज ही टूट गया।
दिलीप कुमार अपने दौर के वो स्टार थे, जिनकी दीवानगी महिलाओं के सिर चढ़कर बोलती थी। वह 50-60 के दशक के सबसे गुड लुकिंग एक्टर्स में से थे। उन्हें इस दुनिया से गुजरे 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब तक उनके प्रशंसक और इंडस्ट्री उन्हें भूल नहीं पाए हैं। 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की अपने दौर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। उनके अंदाज पर लाखों लड़कियां मरती थीं, उनकी एक झलक को बेताब रहती थीं। दिलीप कुमार की फैंस के बीच किस कदर दीवानगी थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार वह एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे। यहां उन्हें देखकर उनके प्रशंसकों में ऐसी भगदड़ मची कि दूल्हा-दुल्हन का स्टेज ही टूट गया।
जब शादी के रिसेप्शन में पहुंचे दिलीप कुमार
फराह खान ने दिलीप कुमार से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था। दिलीप कुमार ने 2021 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसी दौरान फराह खान ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिससे पता
चलता है कि दिलीप कुमार जैसा ना तो कोई था और ना ही होगा। फराह खान ने दिलीप कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें देखते ही वेडिंग रिसेप्शन में भगदड़ मच गई थी। फराह भी इस शादी का हिस्सा थीं और उस वक्त काफी छोटी थीं।
फराह खान ने शेयर किया था किस्सा
फराह खान ने दिलीप कुमार से जुड़ा ये किस्सा शेयर करते हुए लिखा था- 'मैं 4 साल की थी जब मैंने पहली बार भगदड़ देखी थी.. दिलीप कुमार एक शादी के रिसेप्शन में पहुंचे थे... उन्हें देखकर लोग पागल हो गए थे..महिलाएं उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ीं, कपल का स्टेज टूट गया!! ऐसा जादू था! उन्हें ट्रेजेडी किंग के रूप में जाना जाता था, लेकिन मैं हमेशा उनकी कॉमेडी टाइमिंग का प्रशंसक रही हूं.. उनके जैसा कोई नहीं होगा.. सायरा जी और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'
युसुफ खान था दिलीप कुमार का नाम
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में हुआ था। अब पेशावर पाकिस्तान में है। दिलीप कुमार ने जब फिल्मी दुनिया की ओर कदम बढ़ाए, उनका नाम युसुफ खान हुआ करता था, लेकिन उस दौर की जानी-मानी अभिनेत्री ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी और युसुफ खान बन गए दिलीप कुमार। इस नाम ने उन्हें ऐसी सफलता दिलाई कि आज तक लोग उन्हें नहीं भूल सके हैं। दिलीप कुमार की पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' थी और इसके बाद वह 'आन', 'देवदास', 'दाग', 'मुसाफिर', 'मुगल-ए-आजम' और 'आजाद' जैसी शानदार फिल्मों में नजर आए।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments