मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
IPS अधिकारी थी इस एक्टर की भाभी, इस्तीफा देकर मचाई हलचल, जेठ जी खूंखार विलेन बनकर मचा चुके हैं तबाही
आईपीएस रचिता जुयाल सामाजिक सेवा करने के लिए मशहूर हैं। इसलिए वह कई एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं। वह एसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थीं, लेकिन रचिता जुयाल अब इस्तीफा देकर चर्चा में आ गई हैं।
उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने अपने इस्तीफा के पीछे निजी वजह बताई है। हालांकि, अभी तक सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। रचिता ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंपा था। रचिता जुयाल को समाज सेवा करना बहुत पसंद है, जिसके कारण वह कई एनजीओ से जुड़ी हुई हैं। IPS अधिकारी रचिता एक फिल्मी परिवार की बहू हैं, जिनके पति डायरेक्टर तो जेठ एक्टर और डांसर हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। अब रचिता जुयाल अपने इस्तीफा देने के बाद से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
IPS रचिता जुयाल के जेठ कौन हैं?
रचिता जुयाल की शादी फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल
से हुई है जो फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डांसर और एक्टर राघव जुयाल के छोटे भाई हैं। राघव डांस रियलिटी शो में अपने डांस और डांस प्लस के होस्ट के रूप में फेमस हुए हैं। राघव ने 2023 में बॉलीवुड फिल्म 'किल' में विलेन का रोल कर तहलका मचा दिया था। वह हिंदी सिनेमा में क्रोकरोज के नाम से जाने जाते हैं। राघव जुयाल जितने टैलेंटेड हैं। उससे कहीं ज्यादा टैलेंटेड उनके भाई और भाभी हैं। रचिता उत्तराखंड सतर्कता विभाग में एसपी के पद पर कार्यरत थीं।
रचिता जुयाल के परिवार के बारे में
रचिता और यशस्वी की मुलाकात समाज सेवा के दौरान कोविड के वक्त हुई थी। यशस्वी जुयाल और रचिता की शादी 2022 में हुई थी। यशस्वी ने न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल और विश्व स्तर पर अपनी फिल्मों के रिलीज होने के बाद खुद को एक फिल्म निर्माता के रूप में स्थापित करने में सफल रहे हैं। यशस्वी फिल्ममेकर के अलावा स्क्रीनराइटर, फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। बता दें कि रचिता के पिता और नाना भी पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 215वीं रैंक के साथ पास की और आईपीएस अधिकारी बनी थीं। वह भारत की सबसे तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हैं।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments