Kashish || @LocalNewsOfIndia
अगर आप इस वीकेंड घर बैठे कुछ नया और दमदार कंटेंट देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज आपका इंतजार कर रही हैं। 4 से 6 जुलाई तक ओटीटी की दुनिया में एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर कंटेंट का तगड़ा लाइनअप देखने को मिल रहा है, जो आपके बिंज-वॉचिंग प्लान को पूरा कर देगा।
सबसे पहले बात करते हैं अभिनेत्री प्रियामणि की, जो लंबे समय बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 'गुड वाइफ' के जरिए वापसी कर रही हैं। यह सीरीज एक महिला वकील की कहानी है, जो गृहिणी बन चुकी है लेकिन पति के कानूनी संकट में फंसने पर उसे फिर से अदालत में संघर्ष करना पड़ता है। यह शो न सिर्फ रिश्तों की पेचीदगियों को दिखाता है बल्कि न्याय की लड़ाई को भी एक नई दृष्टि देता है। यह सीरीज 4 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है।
वहीं सोनी लिव पर आई सीरीज ‘द हंट’ देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटनाओं में से एक, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर आधारित है। शो 1991 में हुए आत्मघाती हमले और उसके बाद CBI की 90 दिन की गहन जांच को बारीकी से पेश करता है। इसमें अमित सियाल, साहिल वैद और बगवती पेरुमल जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आ रहे हैं।
जी5 पर रिलीज हुई
फिल्म ‘कालिधर लापता’ में अभिषेक बच्चन एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका में हैं, जो अपने परिवार की उपेक्षा से परेशान होकर अपनी जिंदगी को नए सिरे से जीने का फैसला करता है। इस यात्रा में उसकी मुलाकात एक अनाथ बच्चे बल्लू से होती है, और दोनों के बीच एक अनोखा रिश्ता बनता है। यह फिल्म इमोशन और इंसानियत का खूबसूरत मेल है।
तेलुगु दर्शकों के लिए प्राइम वीडियो पर आई फिल्म ‘उप्पू कपुरंबु’ एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है, जिसमें कीर्ति सुरेश गांव की सरपंच के किरदार में नजर आ रही हैं। कब्रिस्तान की जगह को लेकर पैदा हुई समस्या पर आधारित यह फिल्म गांव की राजनीति, पागलपन और व्यंग्य से भरपूर है।
वहीं फैंटेसी और एक्शन पसंद करने वालों के लिए लायंसगेट प्ले पर हॉलीवुड फिल्म ‘इन द लॉस्ट लैंड्स’ रिलीज हुई है, जिसमें मिला जोवोविच और डेव बटिस्टा जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म जॉर्ज आर.आर. मार्टिन की कहानी पर आधारित है और एक जादूगरनी की खतरनाक यात्रा को दर्शाती है। शानदार विजुअल्स और रहस्य से भरपूर यह फिल्म फैंटेसी के शौकीनों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।
इस वीकेंड ओटीटी की दुनिया में विविधता और मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। चाहे आप ड्रामा पसंद करते हों या थ्रिलर, कॉमेडी के दीवाने हों या फैंटेसी के प्रेमी—हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास जरूर है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments