कैंसर से जूझ रहे फेमस एक्टर की मौत, इलाज के लिए नहीं बचे थे पैसे, 'निशा और उसके कजिन्स' से मिली थी पहचान

अज्ञात वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हुई नील गाय,इलाज जारी, स्थिति गंभीर एक पेड़ मां के नाम: पर्यावरण दिवस पर सर्वेश पाठक ने दिया भावुक संदेश, किया वृक्षारोपण 18 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने बड़े शहरों में बदली प्यार की परिभाषा, अब दूसरे पार्ट में चमकेंगी सारा अली खान प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज, यूके के प्राइम मिनिस्टर को कैद से छुड़ाती नजर आएंगी एजेंट नोएल बिसेट कश्मीर की लड़की कैसे बनीं टीवी की दुनिया की क्वीन, कैंसर से जंग के बीच हिंदू बॉयफ्रेंड से रचाई शादी पाकिस्तान की उभरती टिकटॉक स्टार 17 वर्षीय सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या, जानें कैसे हुई घटना इस फिल्म पर हुए 34 केस, फिर भी कमाई 225% मुनाफा और कहलाई ब्लॉकबस्टर, लीड हीरोइन रातों रात बनी स्टार दोस्त ने चाकू से गोदा, गला घोंटा और फिर जला दिया; दिल्ली में DU की छात्रा के मर्डर से सनसनी सुपरस्टार का बेटा, दूसरे अटेंप्ट में ही क्रैक की UPSC परीक्षा और बन बैठे IAS, जानें हासिल की कितनी रैंक कैंसर से जूझ रहे फेमस एक्टर की मौत, इलाज के लिए नहीं बचे थे पैसे, 'निशा और उसके कजिन्स' से मिली थी पहचान क्या सोनाक्षी सिन्हा ने खाया बीफ बर्गर? वीडियो देख भड़के लोग तो पति जहीर इकबाल को बतानी पड़ी सच्चाई IPS अधिकारी थी इस एक्टर की भाभी, इस्तीफा देकर मचाई हलचल, जेठ जी खूंखार विलेन बनकर मचा चुके हैं तबाही जब वेडिंग रिसेप्शन में दिलीप कुमार की एंट्री बनी शो-स्टॉपर, मची भगदड़, स्टेज भी न बच सका Corona Virus In India: 2710 हो गई है कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या, पूर्व WHO की मुख्य वैज्ञानिक ने क्या कहा? अर्जुन कपूर के डूबते करियर पर कसा तंज, बहन के सामने ही उड़ गई खिल्ली, अर्चना पूरन सिंह ने पीट लिया माथा कर्नाटक में बारिश का कहर! लैंडस्लाइड के बाद तीन लोग मलबे में फंसे; बच्ची की हुई मौत RAID पड़ी तो खिड़की से नोटों की गड्डी फेंकने लगा चीफ इंजीनियर, करोड़ों में कैश बरामद; सामने आया VIDEO मां ने प्यार से बनाई थी मछली, बेटे को नहीं मिला ताजा खाना तो कर दी हत्या चीन ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों से कहा 'बांग्लादेश में शादी करना नहीं, विदेशी पत्नियों के चक्कर में मत पड़ो' वो फिल्म जिसे लेकर बिपाशा बसु को मिली थी चेतावनी, रिलीज होने पर करियर की पलट गई दशा-दिशा

कैंसर से जूझ रहे फेमस एक्टर की मौत, इलाज के लिए नहीं बचे थे पैसे, 'निशा और उसके कजिन्स' से मिली थी पहचान

MUSKAN 03-06-2025 13:35:53

मुस्कान सिंह

@localnewsofindia

कैंसर से जूझ रहे फेमस एक्टर की मौत, इलाज के लिए नहीं बचे थे पैसे, 'निशा और उसके कजिन्स' से मिली थी पहचान

 

फेमस एक्टर विभु राघव की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है। लंबे समय से बीमार एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैंसर पीड़ित एक्टर के निधन की जानकारी उनके दोस्तों ने इंस्टाग्राम के जरिए साझा की है।

 

टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने लोगों को उदास कर दिया है। ‘निशा और उसके कजिन्स’ में अपने किरदार के लिए पहचान बनाने वाले अभिनेता विभु राघव का निधन हो गया। एक्टर ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे और कई सालों से उनका इलाज जारी था। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वैभव अपनी बीमारी से जुड़ी जानकारी और हेल्थ अपडेट साझा किया करते थे, लेकिन बीते एक महीने से वो सोशल मीडिया से भी दूर रहे।

इन शोज में किया काम

उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों ने की है। अभिनेत्री सिंपल कौल, कावेरी प्रियम और अभिनेता करण वीर मेहरा ने की। विभु टेलीविजन के जाने-माने चेहरे थे, जिन्होंने ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सावधान इंडिया’ जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया था। कई नामी सितारों से उनकी गहरी दोस्ती भी थी। सौम्या टंडन, अनेरी वजानी और सिंपल कौल के वो काफी करीब थे। एक्टर इस गंभीर बीमारी से जूझते हुए कई मुश्किलों का सामना कर रहे थे। बीमारी के चलते लंबे वक्त से वो कोई नया प्रोजेक्ट भी नहीं कर सके थे। ऐसे में उन्हें काम से दूर रहते हुए तंगहाली का सामना करना पड़ा रहा था। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के महंगे इलाज तक के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे थे। वो और उनके साथी अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गुाजरिश करते थे कि लोग आगे आकर उनकी आर्थिक मदद करें।

लंबी बीमारी से जूझते हुए गई जान

साल 2022 में जब उन्हें कोलन कैंसर का पता चला, तब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बीमारी की यात्रा को साझा करना शुरू
किया। उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट्स दीं और हर कदम पर सकारात्मकता बनाए रखी। उनके इलाज के लिए हाल ही में कई दोस्तों ने आर्थिक मदद की अपील भी की थी। सिंपल कौल, अदिति मलिक, सौम्या टंडन, अनेरी वजानी और अन्य सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर भावुक अपीलें पोस्ट कीं।

सिंपल कौल ने दी जानकारी

विभु राघव के निधन के बाद सिंपल कौल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'भारी मन से हम अपने प्रियजनों को सूचित करना चाहते हैं कि हमारे प्रिय मित्र विभु आज हमें छोड़कर चले गए। कृपया उनके आगे के सफर के लिए प्रार्थना करें। प्यार और प्रकाश! ओम नमः शिवाय।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उनकी एक तस्वीर भी साझा की, जिसके साथ ही उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी भी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके अंतिम दर्शन आज यानी मंगलवार को दोपहर 12.30 से शुरू होंगे और 1 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आरती सिंह, सचिन श्रॉफ, युविका चौधरी जैसे कई और कलाकारों ने इस पोस्ट पर दुखा जाहिर किया।

सिंपल ने पहले भी दी थी जानकारी

बता दें, सिंपल कौल पहले भी विभु राघव की हेल्थ अपडेट साझा करती रही हैं।सिंपल ने 27 मई को एक पोस्ट में लिखा था, 'हमारे मित्र विभु, जो हमारे रेस्तरां में हमारे सहकर्मी और परिवार की तरह ही हैं, पिछले दो हफ्तों से नानावटी अस्पताल में स्टेज 4 कैंसर से लड़ रहे हैं। हम सभी उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।' इससे पहले एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट में लिखा था, 'सभी को नमस्कार, हम एक बार फिर अपने प्रिय मित्र विभु राघव के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। विभु चौथे चरण के कोलन कैंसर से जूझ रहे हैं और उन्हें न केवल इलाज के लिए आर्थिक मदद, बल्कि आपकी दुआओं और सकारात्मक ऊर्जा की भी सख्त जरूरत है। इस समय उनके इलाज में आर्थिक बाधाएं आ रही हैं। उनका उपचार टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। सहायता के लिए Ketto लिंक हमारे बायो में उपलब्ध है। आपका छोटा सा योगदान भी उनके जीवन में बड़ा फर्क ला सकता है। आप सभी का दिल से धन्यवाद। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें।'

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :