मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
इस फिल्म पर हुए 34 केस, फिर भी कमाई 225% मुनाफा और कहलाई ब्लॉकबस्टर, लीड हीरोइन रातों रात बनी स्टार
साल 1982 में एक विवादित फिल्म रिलीज हुई थी, जिस पर 34 केस हुए थे। इस फिल्म ने विवादों की मार के बीच भी छप्परफाड़ कमाई की और सुपरहिट बन गई। इस फिल्म की हीरोइन भी रातों-रात स्टार बन गई थी।
बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने पर्दे पर आने से पहले ही भारी विवादों का सामना किया, लेकिन कुछ फिल्में हैं जो इन विरोधों के बावजूद न केवल दर्शकों के दिलों में जगह बनाती हैं, बल्कि समाज के ज्वलंत मुद्दों को भी सामने लाकर इतिहास रच देती हैं। ऐसी ही एक साहसिक फिल्म थी बीआर चोपड़ा की ‘निकाह’, जो 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी ट्रिपल तलाक जैसे संवेदनशील और सामाजिक रूप से चुनौतीपूर्ण विषय पर आधारित थी। पहले इसका नाम ‘तलाक तलाक तलाक’ रखा गया था, लेकिन विवादों को देखते हुए निर्माताओं ने इसे बदलकर ‘निकाह’ कर दिया। हालांकि नाम बदलने के बावजूद विवादों का अंत नहीं हुआ।
विवादों में उलझी थी फिल्म
फिल्म ने मुस्लिम समाज के एक वर्ग को नाराज कर दिया, जिनका मानना था कि यह फिल्म उनके धार्मिक विश्वासों पर सवाल उठा रही है। परिणामस्वरूप, फिल्म के खिलाफ 34 कोर्ट केस दर्ज हुए। प्रदर्शन के दौरान कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए, पोस्टर फाड़े गए, सिनेमा हॉल के बाहर नारेबाजी हुई और फिल्म को रोकने की कोशिशें की गईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मुख्य अभिनेत्री सलमा आगा को भी इन विरोधों का सामना
करना पड़ा। उन्हें धमकी भरे पत्र मिले जिनमें उन्हें भारत छोड़कर वापस लंदन लौट जाने को कहा गया। यह मानसिक दबाव उस दौर की किसी भी अभिनेत्री को तोड़ सकता था, लेकिन सलमा डटी रहीं।
फिल्म ने की तगड़ी कमाई
हालांकि इन विवादों और नकारात्मक प्रचार के बावजूद, ‘निकाह’ ने जबरदस्त सफलता हासिल की। करीब 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की और 225% का मुनाफा दर्ज किया। यह एक साफ संकेत था कि दर्शकों ने फिल्म की संवेदनशीलता और विषय की गंभीरता को समझा और सराहा। फिल्म में राज बब्बर, दीपक पाराशर और सलमा आगा की दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ रवि की संगीत रचना और हसन कमाल के बोल ने ‘निकाह’ को एक क्लासिक बना दिया। ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ जैसे गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं।
अब कहां देखें ये फिल्म
इस फिल्म की सफलता ने सलमा आगा को रातोंरात स्टार बना दिया और उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। इसके बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिले। फिल्म के सह-कलाकारों में तनुजा, हिना कौसर, इफ्तिखार और असरानी जैसे दिग्गज भी शामिल थे, जिन्होंने फिल्म को मजबूती दी। आज भी 'निकाह' को समय से आगे की सोच वाली फिल्म माना जाता है। यह सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने वाली फिल्म थी जिसने सिनेमा के जरिए धर्म, रिश्ते और महिलाओं के अधिकारों पर बहस की शुरुआत की। जो लोग इस फिल्म को आज देखना चाहते हैं, वे इसे यूट्यूब, हॉटस्टार या अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments