मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
18 साल पहले आई वो फिल्म, जिसने बड़े शहरों में बदली प्यार की परिभाषा, अब दूसरे पार्ट में चमकेंगी सारा अली खान
18 साल पहले आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हो गया है। 4 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म में महानगरों में रह रहे लोगों की लवस्टोरीज दिखने वाली है।
डायरेक्टर अनुराग बासु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म 4 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में बड़े शहरों में रह रहे लोगों की जिंदगी और प्यार की कहानी बताती है। लेकिन ये फिल्म 18 साल पहले आई उस फिल्म का सीक्वल है जिसका खुमार आज तक लोगों के जहन से नहीं उतरा है। साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल है। इस फिल्म में भी मुंबई जैसे महानगरों में रह रहे लोगों की जिंदगी की कहानी बताती थी। साथ ही उनकी लवलाइफ को एक्सप्लोर करती है।
बड़े शहरों में बदली प्यार की परिभाषा
18 साल पहले रिलीज हुई फिल्म लाइफ 'इन अ मेट्रो' उन जोड़ों की जिंदगी में झांकती है जो प्यार के लिए तरस रहे हैं और सामाजिक ताने-बाने में उलझ गए हैं। प्यार की कसक कहीं दिल में बसी रहती है और वक्त हाथ से फिसल जाता है। ऐसी ही प्यार
की कहानियों में गोते लगाती ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ शाइनी अहूजा लीड रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही इस फिल्म में इरफान खान, धर्मेंद्र, केके मैनन, शरमन जोशी और कंगना रनौत भी अहम किरदारों में नजर आई थीं। फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट रहे थे। साथ ही फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म 9.5 करोड़ रुपयों से बनी ये फिल्म 24 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी।
अब सीक्वल से चमकेंगी सारा अली खान?
अब 18 साल बाद डायरेक्टर अनुराग बासु इस फिल्म का सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' लेकिन आ रहे हैं। अगले महीने की 4 तारीख को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में भी उसी तरह की लवस्टोरीज नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, अली फजल, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। जिसमें सारा अली खान के किरदार की काफी तारीफ हो रही है। साथ ही माना जा रहा है कि सारा को इस किरदार से काफी वाहवाही मिलने वाली है। हालांकि अब वास्तव में क्या होता है ये तो रिलीज के बाद वक्त बताएगा।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments