मुस्कान सिंह
@localnewsofindia
एक पेड़ मां के नाम: पर्यावरण दिवस पर सर्वेश पाठक ने दिया भावुक संदेश, किया वृक्षारोपण
एंजेल गोयल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
मनाली. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और भारत सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक ने हल्लन-2 और बड़ाग्ररा पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पाठक ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधे लगाए और जनता से पर्यावरण के संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का विषय है। "प्रधानमंत्री का यह संदेश — एक पेड़ मां के नाम — बेहद संवेदनशील सोच है। जिस तरह मां अपने बच्चे की देखभाल करती है, वैसे ही हमें इन पौधों को तीन साल तक पालना होगा, ताकि वे हमें शुद्ध ऑक्सीजन दे
सकें। यह सिर्फ पर्यावरण की नहीं, मानवता की सेवा है।"
पाठक ने यह भी कहा कि यदि हर व्यक्ति अपनी मां की स्मृति या सम्मान में एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो यह आंदोलन जनआंदोलन में बदल सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रतिनिधि सुंदर सिंह ने कहा कि यह गांव और पंचायत के लिए सौभाग्य की बात है कि पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय स्तर के पर्यावरण विशेषज्ञ और संगठनात्मक पदाधिकारी का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि सर्वेश पाठक अयोध्या निवासी हैं और पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है।
कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूली बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लोगों ने पर्यावरण रक्षा के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया और पौधों की देखरेख का वचन भी लिया।
पूरे कार्यक्रम में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का भावनात्मक और सामाजिक संदेश प्रमुख रूप से गूंजता रहा।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments