Kashish || @LocalNewsOfIndia
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) ने एक बार फिर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करते हुए वैश्विक स्तर पर एक नई उपलब्धि दर्ज की है। प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2026 में सीयू को 575वीं रैंक मिली है, जिससे यह विश्वविद्यालय अब दुनिया की शीर्ष दो प्रतिशत यूनिवर्सिटीज में शामिल हो गया है। यह उपलब्धि और भी खास इसलिए बनती है क्योंकि सीयू ने पिछले साल की तुलना में 125 पायदान की छलांग लगाई है। राष्ट्रीय स्तर पर भी सीयू ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जहां यह भारत की कुल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 18वें स्थान से बढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गई है और निजी यूनिवर्सिटीज में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।
‘एम्प्लॉयर्स रेपुटेशन’ इंडिकेटर में भी सीयू ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए पिछले साल की 172वीं ग्लोबल रैंक से छलांग लगाकर 147वीं वैश्विक रैंक हासिल की है और भारत में सातवां स्थान पाया है। वहीं, ‘इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क’ में सीयू ने 14 स्थानों की छलांग लगाकर भारत में 12वां स्थान प्राप्त किया है, जो इसके नवाचार और अनुसंधान में बढ़ते कदमों को दर्शाता है। 4300 से अधिक पेटेंट फाइल कर
चुकी सीयू देश की शीर्ष पांच अनुसंधान-प्रधान यूनिवर्सिटीज में शुमार है।
शैक्षणिक प्रतिष्ठा (Academic Reputation) के मोर्चे पर भी यूनिवर्सिटी ने पिछले वर्ष की तुलना में सुधार करते हुए 13वां स्थान प्राप्त किया है। विभिन्न फैकल्टी डोमेन्स और 55 विषयों में शानदार प्रदर्शन के कारण, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में सीयू विश्व की टॉप 231 यूनिवर्सिटीज की लीग में शामिल हो गई है। कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट और कैमिस्ट्री जैसे विषयों में भी सीयू ने टॉप रैंकिंग हासिल की है।
इसके अतिरिक्त, भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में भी सीयू ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 20वीं रैंक हासिल की है, जिसमें वह केवल 12 वर्षों में IIT और IIM जैसे प्रमुख संस्थानों की पंक्ति में आ खड़ी हुई है। यूनिवर्सिटी का कुल स्कोर भी 2023 के 54.63 से बढ़कर इस वर्ष 59.96 हो गया है।
इन उपलब्धियों के साथ, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम बनकर उभर रही है, जो न केवल अकादमिक गुणवत्ता, बल्कि अनुसंधान, नवाचार और रोजगार क्षमता में भी नए मानदंड स्थापित कर रही है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments