Kashish || @LocalNewsOfIndia
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके खेल से इतर है। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जडेजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी खिलाड़ी टीम बस के अलावा व्यक्तिगत रूप से स्टेडियम नहीं आ-जा सकता है। इसके बावजूद जडेजा दूसरे दिन टीम के अन्य खिलाड़ियों से पहले ही स्टेडियम पहुंच गए। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा ऐसा इसलिए कर सके क्योंकि वे अतिरिक्त बल्लेबाजी अभ्यास करना चाहते थे। लीड्स टेस्ट में टीम की दो बार पारी के ढहने के अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया। हालांकि, सूत्रों के अनुसार जडेजा पर किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना नहीं जताई जा रही है, क्योंकि उनका मकसद टीम के हित में तैयारी करना था।
मैच के पहले दिन जब भारत की स्थिति 211 रन पर पांच विकेट गिरने की थी, तब जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को
संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। जडेजा ने 89 रन की शानदार पारी खेली जबकि गिल ने बेहतरीन शतक जड़ा। यह साझेदारी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की छठे या उससे नीचे के विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इससे पहले 2022 में एजबेस्टन में ही जडेजा और ऋषभ पंत के बीच 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।
भारत की पहली पारी दूसरे दिन 587 रनों पर सिमटी, जिसके बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 77 रन बनाए थे और वह अभी भी भारत से 510 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स के समय हैरी ब्रूक 30 और जो रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
जहां एक ओर जडेजा की बल्लेबाजी और साझेदारी की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की यह घटना बीसीसीआई की सतर्कता पर सवाल भी खड़े करती है। अब देखना होगा कि बोर्ड इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया देता है या इसे खिलाड़ी के ‘इंटेंशन’ के आधार पर नजरअंदाज किया जाता है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments