Kashish || @LocalNewsOfIndia
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बुमराह की अनुपस्थिति में भी गेंदबाजी आक्रमण की कमान बखूबी संभाली। सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 407 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 180 रन की बढ़त दी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं, और कुल बढ़त 244 रन तक पहुंच गई है।
तेज गेंदबाज सिराज ने इस पारी में जैक क्राउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर और जोश टंग को आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा। यह आकाश दीप का इंग्लैंड में पहला टेस्ट है। सिराज का यह टेस्ट करियर में चौथी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा रहा, जो उन्होंने जुलाई 2024 के बाद पहली बार किया।
दिलचस्प बात यह रही कि जब जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं होते, सिराज और भी घातक हो जाते हैं। आंकड़े बताते हैं कि बुमराह के साथ खेलते हुए सिराज ने 44 पारियों में 33.82 की
औसत से गेंदबाजी की, जबकि बुमराह की गैरहाजिरी में 26 पारियों में उनका गेंदबाजी औसत केवल 25.20 रहा। यही नहीं, शमी और बुमराह दोनों के बिना खेले 12 टेस्ट मैचों में सिराज ने 22.27 की औसत से शानदार प्रदर्शन किया है।
विदेशी पिचों पर भी यह ट्रेंड देखने को मिला है—बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 32.4 की औसत से 59 विकेट लिए, वहीं बुमराह के बिना 13 पारियों में उनका औसत सिर्फ 23.3 रहा और उन्होंने 30 विकेट चटकाए। बर्मिंघम में पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले सिराज चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव (1979), चेतन शर्मा (1986) और ईशांत शर्मा (2018) ऐसा कर चुके हैं।
सिराज ने एक बार फिर साबित किया है कि वह किसी भी हालात में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक फैन राघव ने लिखा, "जब बुमराह नहीं होते हैं तो सिराज खुद पर विश्वास रखते हैं, और जब बुमराह होते हैं तो उन्हें जस्सी भाई पर ही विश्वास रहता है।"
टीम इंडिया के लिए सिराज का यह प्रदर्शन इस सीरीज में बहुत अहम साबित हो सकता है, खासकर जब बुमराह जैसे मुख्य गेंदबाज को आराम दिया गया हो। अब देखना होगा कि क्या सिराज इस लय को सीरीज के बाकी मुकाबलों में भी बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments