हॉकी एशिया कप: पाकिस्तान टीम को भारत में खेलने से नहीं रोकेगा भारत

सितंबर में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने आगरा डबल मर्डर: रंजिश नहीं, फिर कौन बना हैवान? दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या, नहर किनारे मिले शव, गांव में मातम कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया गांधी करेंगी नेतृत्व कांग्रेस की रणनीतिक बैठक आज: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी, सोनिया गांधी करेंगी नेतृत्व “दौड़ फिर से शुरु: ‘भाग मिल्खा भाग’ 18 जुलाई को लौटेगी थिएटर्स में” “शुभांशु शुक्ला का ऐतिहासिक वापसी मिशन पूरा — Axiom 4 कैप्सूल 'Grace' का शांतिपूर्ण स्प्लैशडाउन” बालासोर छात्रा ने आत्मदाह किया, AIIMS में इलाज के तीन दिनों बाद अस्‍पताल में हुई मौत दुनियाभर में ठप हुआ एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म, भारत में भी यूजर्स परेशान 'पीएम मोदी की रिटायरमेंट के बाद गडकरी बनें देश के प्रधानमंत्री', कांग्रेस के इस नेता ने कर दी बड़ी मांग लोकसभा में गैरहाजिरी पर कांग्रेस का सवाल: पीएम और मंत्रियों को क्यों मिल रही है छूट? 'कम बोलो, ज्यादा काम करो...', अपने ही पार्टी नेताओं से क्यों नाराज हुए एकनाथ शिंदे? दुबई में मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी पहल: TEXMAS के साथ बैठक, मध्यप्रदेश को बनाया जा रहा वैश्विक टेक्सटाइल हब ग्रेटर नोएडा: कासना टावर में एसी के एग्जॉस्ट में लगी आग, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला मुख्यमंत्री योगी का बड़ा बयान: सरकारी स्कूलों का विलय छात्रों और शिक्षकों के हित में, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार देवप्रयाग में नृसिंहगाचल पर्वत दरका: मकानों पर गिरे भारी बोल्डर, एक घायल, कई वाहन मलबे में दबे पंजाब में बेअदबी बिल को कैबिनेट की मंजूरी, विधानसभा के विशेष सत्र में आज होगा पेश ग्रेटर आगरा प्रोजेक्ट के लिए शुरू हुआ सर्वे, रहनकलां और रायपुर के किसानों को मिल रहा मुआवजा, आसमान छू सकते हैं जमीन के दाम भोजपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस की गोली से ग्रामीण की मौत, गुस्साई भीड़ ने सैप जवान को पीटा, सड़क पर शव रखकर घंटों हंगामा Income Tax Raids: 80GGC के तहत फर्जी दावों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, देशभर में 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित

हॉकी एशिया कप: पाकिस्तान टीम को भारत में खेलने से नहीं रोकेगा भारत

MUSKAN 03-07-2025 17:14:01

Kashish || @LocalNewsOfIndia

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद खेलों को लेकर भारत ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे हॉकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान हॉकी टीम की भागीदारी पर अब कोई संशय नहीं रह गया है। सूत्रों के अनुसार, भारत में होने वाले बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी देश की टीम की भागीदारी पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है और वैश्विक खेल मानकों के अनुसार किसी भी टीम को बाहर करना उचित नहीं माना जा सकता।

सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय सीरीज एक अलग मामला होता है, लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सभी योग्य टीमों को हिस्सा लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। उदाहरण के तौर पर बताया गया कि "रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, इसके बावजूद वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।" यह रुख स्पष्ट करता है कि
भारत खेल को राजनीति से अलग रखते हुए वैश्विक खेल भावना को प्राथमिकता दे रहा है।

हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तान की भागीदारी पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन अब उन अटकलों पर विराम लग गया है। टूर्नामेंट में भारत सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी। साथ ही, नवंबर-दिसंबर में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को खेलने की अनुमति दिए जाने की बात सामने आई है।

यह पूछे जाने पर कि यदि एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो क्या अनुमति मिलेगी? इस पर सूत्रों ने बताया कि अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है। जब इस विषय पर संपर्क किया जाएगा, तब आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।

भारत का यह निर्णय खेल भावना और अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप है, जिससे देश की एक जिम्मेदार और निष्पक्ष खेल राष्ट्र की छवि और मजबूत होती है।

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :