Kashish || @LocalNewsOfIndia
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद खेलों को लेकर भारत ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे हॉकी एशिया कप 2025 में पाकिस्तान हॉकी टीम की भागीदारी पर अब कोई संशय नहीं रह गया है। सूत्रों के अनुसार, भारत में होने वाले बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी देश की टीम की भागीदारी पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है और वैश्विक खेल मानकों के अनुसार किसी भी टीम को बाहर करना उचित नहीं माना जा सकता।
सूत्रों ने बताया कि द्विपक्षीय सीरीज एक अलग मामला होता है, लेकिन बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सभी योग्य टीमों को हिस्सा लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। उदाहरण के तौर पर बताया गया कि "रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, इसके बावजूद वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।" यह रुख स्पष्ट करता है कि
भारत खेल को राजनीति से अलग रखते हुए वैश्विक खेल भावना को प्राथमिकता दे रहा है।
हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तान की भागीदारी पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन अब उन अटकलों पर विराम लग गया है। टूर्नामेंट में भारत सहित कुल आठ टीमें भाग लेंगी। साथ ही, नवंबर-दिसंबर में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को खेलने की अनुमति दिए जाने की बात सामने आई है।
यह पूछे जाने पर कि यदि एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो क्या अनुमति मिलेगी? इस पर सूत्रों ने बताया कि अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया गया है। जब इस विषय पर संपर्क किया जाएगा, तब आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
भारत का यह निर्णय खेल भावना और अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुरूप है, जिससे देश की एक जिम्मेदार और निष्पक्ष खेल राष्ट्र की छवि और मजबूत होती है।
Copyright @ 2019 All Right Reserved | Powred by eMag Technologies Pvt. Ltd.
Comments