एक स्वामी का जाना

पुलिस ने लेवी मांगनेवाले दो अपराधियों को हथियार सहित दबोचा Karauli : श्री महावीर जी में भगवान जिनेन्द्र की निकली रथ यात्रा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच स्थित नहरों का जंक्शन है खास 29 को कल्पना सोरेन गांडेय से करेगी नामांकन बीजापुर के आराध्य देव चिकटराज मेले का हुआ समापन उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार जारी कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन फॉर्म जमा - झाबुआ रामपुर पहुंचे संजय सिंह, कहा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार दंतेवाड़ा 18 नक्सली सरेंडर हमीरपुर में मतदान बढ़ाने का लिया गया संकल्प मऊ में मतदान के लिए दिलाई गई शपथ गर्मियों में बढ़ गई है गैस और अपच की समस्या Dream Girl 3 में अनन्या पांडे नहीं सारा अली खान नजर आएगी Liquor Shop Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके PM-चुनावी दौरा-प्रदेश मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त

एक स्वामी का जाना

VIJAY SHUKLA 11-09-2020 22:58:44


अंबरीश कुमार

स्वामी अग्निवेश नहीं रहे .वे सन्यासी थे .घर परिवार से कोई मतलब नहीं रहा .समाज के लिए जीते थे .समाज के लिए लड़ते भी थे .समाज भी उनसे कई बार लड़ भिड जाता था .पर वे कभी बुरा नहीं मानते थे .पिछली मुलाक़ात तो रामगढ़ में ही हुई जब वे घर आये थे .फिर आने को कह गए थे .पर कब कौन चला जाए क्या पता .कोरोना की वजह से उनकी जान चली गई .अपना संबंध अस्सी के दशक से था .इस दशक के मध्य से ही दिल्ली आना जाना शुरू हुआ और फिर जनसत्ता से जुड़ गया .वर्ष 1988 से जनसत्ता में अपना लिखना पढना आंदोलन से जुड़े लोगों से ज्यादा रहा .खासकर बिहार उड़ीसा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में आंदोलन में जुटी जमात से .इनपर लिखा भी खूब .किसान आदिवासियों पर भी इसी दौर में स्वामी अग्निवेश से मुलाक़ात हुई .अस्सी के दशक के अंतिम दौर से .बंधुआ मुक्ति मोर्चा ने तब हरियाणा में बंधुआ बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान छेड़ रखा था . जनसत्ता की तरफ से इसकी कवरेज की जिम्मेदारी मुझे दी जाती थी .कैलाश सत्यार्थी को अग्निवेश सुबह सुबह घर भेजते थे .26 आशीर्वाद एपार्टमेंट पटपड़ गंज दिल्ली .यही अपना ठिकाना था .इसी ठिकाने पर कैलाश सत्यार्थी सुबह सुबह पहुंचते और याद दिलाते कि स्वामी जी ने आपसे बात की थी .   एक पुरानी जीप के साथ जिससे हम आगे जाते .फिर उस खटारा जीप से हरियाणा की यात्रा होती .बंधुआ मजदूरों को छुडाने के अभियान की कवरेज करना होता था .एक दो बार तो हमले में बाल बाल बचा भी .पर आंदोलन आदि अगर आप कवर करते है तो
इसके लिए तैयार रहना चाहिए .बस्तर में मेधा पाटकर के साथ जब यात्रा कर रहा था हमला तो तब भी हुआ था .यह सब पत्रकारों के कामकाज का हिस्सा होता है .खैर स्वामी अग्निवेश के निधन की खबर मिलते ही यह सब दृश्य सामने आ गए .


पिछली बार  वे घर आये तो यह सब उन्हें भी याद आया .अब तो कैलाश सत्यार्थी बड़े लोगों में शामिल है .पर पहले वे सामान्य कार्यकर्त्ता थे स्वामी अग्निवेश उनके गुरु थे .पर गुरु शिष्य परम्परा अब कहां बची .दो साल पहले वे पहाड़ पर घर आये .वे  मुंशियारी से लौटे थे और कई पुराने किस्से बताये .प्रणब मुखर्जी कोलकाता विश्विद्यालय में ला की पढ़ाई में इनके एक साल जूनियर थे ,यह जानकारी भी प्रणब मुखर्जी ने उन्हें दी थी बहुत समय पहले .खैर इससे पहले लखनऊ में इंडियन एक्सप्रेस के दफ्तर में वे मिलने आये जब राम जेठमलानी को वे चुनाव लड़ा रहे थे .खबर तो लिखता ही रहता था पर स्वामी अग्निवेश का असर अपने पर भी  रहा .वे आर्यसमाजी रहे और बदलाव की राजनीति में  बढ़ चढ़ हिस्सा लेते रहे .उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी चुनाव से पहले वे फिर आये देर तक चर्चा की और कहा राज्य में शराब बंदी को लेकर राजनीतिक दलों को घोषणा करनी चाहिए .पर यह संभव नहीं हुआ .हरियाणा की राजनीति से लेकर देश में बदलाव की राजनीति तक वे लगातार सक्रिय रहे .किसान आंदोलन से लेकर जन आन्दोलनों में भी उनकी बड़ी भूमिका थी .विवाद भी हुए पर विवाद से उनके योगदान को कम कर नहीं आंका जा सकता है .बहुत याद आएंगे स्वामी अग्निवेश .
फोटो रामगढ़ की 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :