मीडिया का ड्रग्स , मोदी के दीन दयाल और लुटा किसान रोड पर

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विषेश शिविर होने जा रहा शुरु अपनों को निहारते गाँव प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से लाखों की धन उगाही,मामला पहुंचा सांसद कार्यालय आदि शक्ति...शिव-पार्वती की भक्ति में डूबे नजर आए पीएम मोदी, जागेश्वर धाम में कही बड़ी बात वार्षिक संत निरंकारी समागम का आयोजन 28 से 30 को आध्यात्मिक स्थल समाखला में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा । उत्तराखंड स्टेट T20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का हुआ चयन कोटद्वार: जंगल में चारा पत्ती लेने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव लोकसभा में PM मोदी: ‘संसद के कर्मचारियों-पत्रकारों का योगदान अहम, आतंकी हमले से सांसदों को बचाने वालों का नमन’ 22 सितंबर को विधानसभा के बाहर गरजेंगे मिड-डे मील वर्कर्स अयोध्या में खतरे के निशान के पास पहुंचा सरयू नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा राहुल गांधी को वापस मिला बंगला तो बोले रवि किशन PM का बड़प्पन है...' 'बेटी बचाओ... की ब्रांड एंबेसडर रेसलर के साथ दहेज के लिए ज्यादती, FIR दर्ज सारस के बाद अब बाज बना आरिफ का नया दोस्त' राहुल की फ्लाइंग किस पर प्रियंका चतुर्वेदी 'नफरत की आदत में मोहब्बत रास नहीं आई राजस्थान में भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध गधों को खिलाए गए गुलाब जामुन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में बढ़े हार्ट अटैक के मामले- स्टडी राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस दिया? हेमा मालिनी बोलीं- 'मैंने नहीं देखा' महाराष्ट्र में मिला COVID वेरिएंट 'एरिस' का पहला केस

मीडिया का ड्रग्स , मोदी के दीन दयाल और लुटा किसान रोड पर

VIJAY SHUKLA 25-09-2020 12:32:34

मीडिया का ड्रग्स , मोदी के दीन  दयाल  और लुटा किसान  रोड पर

 
विजय शुक्ल 
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 
दिल्ली।   किसान तो हमेशा से ही हाशिये पर रहा हैं चाहे वो अंग्रेजो का काल हो या मुगलो का , नेहरू का हो या इंदिरा का  या फिर चौधरी चरण सिंह का ही क्यों न रहा हो।  या आज मनमोहन के मौन पर भारी मोदी की मन की बात का।  हर वक़्त किसान घुटता रहा टूटता रहा।  आकड़ो में अब वो आत्महत्या के लिए भी दर्ज नही है , मजदूर कोरोना में जो निपट गए उनसे सरकार ने पहले ही पल्ला झाड़ लिया।  बहरहाल यह ज्ञान देने का वक़्त नहीं बारीकी से यह समझने का वक़्त हैं की मीडिया कितनी सीधी सपाट तरीके से देश की बात देश को सूना रहा हैं। 
देश सुशांत के बारे में सुनना चाहता था तो मीडिया ने कंगना की कलह सुनाना  शुरू कर दिया और अब जब मोदी जी ने किसानो को उबारने के लिए  आत्मनिर्भर किसान वाली दीन दयाल की शुरुवात बाकी की पूर्व में सभी योजनाबद्ध पीड़ा देने वाली योजनाओ की तरह उनके उन्मूलन के लिए, उनको जल जंगल जमीन से बेदखल करने के लिए, किसान बिल में इतना बड़ा बदलाव किया हैं तो जाहिर सी बात हैं मीडिया अब ड्रग्स दिखायेगा क्योकि देश किसान को नहीं ड्रग्स देखना चाहता हैं। 
 

i-amphtml-auto-lightbox-visited="" lightbox="i-amphtml-auto-lightbox-1" xss="removed">
अब उसमे चाहे टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली छपाक वाली दीपिका पादुकोण को नशेड़ी गजेड़ी के रूप में दिखाकर बॉलीवुड की चड्ढी उतारने की कवायद हो या फिर धर्मा प्रोडक्शंस के डायरेक्टर को धरने की बात हो सब जायज हैं और जरूरी भी। 
कुछ टीवी चैनल में किसान अब भी ज़िंदा हैं बस एक दो पल ही रह पाया होगा कि  दीनदयाल जी के सहारे मोदी जी आ गए क्योकि उनको लग गया कि  ड्रग्स और दीपिका पर यह मीडिया ज्यादा देर और नहीं टिक पायेगा . 
फिर क्या था सारा खेल साफ़ हो गया झूठ का अफवाह फैलाने वाले किसान संगठनों और राजनीतिक दलों को मोदी जी ने जैसे जैसे धोना शुरू किया वैसे वैसे मीडिया में थोड़ा बहुत ड्रग्स मिलने की खबर भी तूल  पकड़ने लगी।  जरूरी भी है अब कब तक बस यही दिखाएंगे कि  आज रकुलप्रीत  या दीपिका की खिचाई होगी।  
अब कुछ लोगो को एक चिंता खाये जा रही हैं की सब कुछ ठीक हैं कोई हीरो नहीं फंसा।  मतलब ले देकर महिला विरोधी हैं मोदी जी अब इस तरह की अफवाह भी लोग बाग़ फैलाने में जुट गए हैं और रही बात किसान की तो वो लूट  लिए गए हैं  या लुट  गए हैं यह सबको पता हैं। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :