सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम...

गर्मियों में बढ़ गई है गैस और अपच की समस्या Dream Girl 3 में अनन्या पांडे नहीं सारा अली खान नजर आएगी Liquor Shop Closed: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके PM-चुनावी दौरा-प्रदेश मतदाता जागरूकता-प्रदेश पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों को किफायती मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराएगा आज का राशिफल पीलीभीत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को स्कूलों में दिलाई गई शपथ चुनाव प्रचार समाप्त लू और तापघात चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर हमला बोला Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में।

सांसे हो रही कम पेड़ लगाए हम...

Jyotsana Yadav 16-09-2019 14:38:49

बागपत: ओम दत्त शर्मा /मो० इमरान  बागपत


बागपत ... बड़ौत के गांव बढ़ावद मे  हरित  प्राण ट्रस्ट  गांधी रोड बड़ौत के तत्वाधान में डॉक्टर दिनेश बंसल जी के द्वारा गांव बड़ा वद मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांव बडावद की नहर से वाजिदपुर गांव तक नहर के किनारे पेड़ों का पौधारोपण किया गया जिसमें लगभग 101 पेड़ लगाए गए डॉक्टर बंसल का  प्राण  ट्रस्ट के नाम से  एक संगठन है  जिसके द्वारा बागपत जिले में हरित पुराण ट्रस्ट के तत्वाधान में जिन का नारा है  सांसे हो रही कम ....आओ पेड़ लगाए हम ,के तहत लगभग एक  लाख से ऊपर अब तक पेड़ लगाए गए हैं डॉक्टर दिनेश बंसल व उनकी टीम इस तरह के कार्यक्रम गांव व शहरो मे करते रहते हैं डाँ. दिनेश बंसल जी ने बताया कि यह पर्यावरण को लेकर चिंतित रहते हैं पर्यावरण की वजह से कितने प्रकार की बीमारियां फैलती हैं जिससे डॉक्टर होने के नाते डॉक्टर बंसल ने बताया कि अब से लगभग 4 साल पहले  एक छोटे बच्चे ने मुझे  तुलसी का पौधा पेट किया जिससे  मैं काफी प्रभावित हुआ और आपने जीवन में संकल्प लिया । जनपद बागपत में जितने भी पेड़ लगाए जा सकेंगे उससे ज्यादा लगाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने बताया कि मेरा एक मैनावती के नाम से नर्सिंग होम है मैं हर एक मरीज को एक फ्री पौधा देता हूं और उसको अच्छी तरह
देखभाल करने का उनसे संकल्प भी लेता हूं जिसमें मैं कई हजार पौधे वितरित कर चुका हूं मेरे  नर्सिंग होम से फ्री पौधा ले जा सकता है मगर  उसकी देखभाल की जिम्मेदारी  लेनी होगी ,उन्होंने बताया कि संगठन में सभी पदाधिकारी हरित प्राण ट्रस्ट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । क्योंकि पेड़ लगाने से वातावरण में शुद्धता आती है मौसम अनुकूल  रहता है पेड़ लगाने से बारिश भी ज्यादा होती है जिससे किसानों को फसलों व पशुओं के लिए अनमोल  साबित होती है । ग्राम बड़ावद प्रधान विकास कुमार शर्मा  के मकान पर आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें  नीरज कौशिक  उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राकेश कुमार जैन, डॉक्टर संत कुमार मास्टर ईश्वर दयाल शर्मा, मास्टर इकबाल सिंह ,चौधरी भीम सिंह, नरेश कुमार ,राहुल कुमार ,आदि वक्ताओं ने पेड़ों के बारे में विस्तार से बताते हुए पेड़ों के महत्व को बताया व ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए हरित प्राण ट्रस्ट  के द्वारा बडावद नहर से लेकर बाजीतपुर गांव तक जो  डॉ.  बंसल जी वे उनके सहयोग कर्ताओं द्वारा यह कार्य किया गया इसकी ग्राम वासियों ने प्रशंसा करते हुए डॉक्टर साहब को इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प भी लिया या डॉक्टर दिनेश बंसल के द्वारा लगाए गए लगभग 101 पौधो की देखभाल करने का भी संकल्प लिया डॉक्टर बंसल ने पेडो की देखरेख  करने की  सभी ग्राम वासियों से अपील की ।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :