दुनियाभर में तीन करोड़ 12 लाख से ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकडा

चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर हमला बोला Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

दुनियाभर में तीन करोड़ 12 लाख से ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकडा

Anjali Yadav 22-09-2020 13:46:00

अंजलि यादव,
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया,


वाशिंगटन: दिन-पर-दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. दुनियाभर के तमाम देश इससे निपटने के लिए हर एहतियात बरत रहे हैं इसके बावजूद यह वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. हालांकि इस दौरान कई लोग इस वायरस को मात देने में सफल भी हो रहे है. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी ताजा आंकडों के मुताबिक,अब तक विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 12 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है और मरने वालों की संख्या 9 लाख 63 हजार से ज्यादा हो गई है.

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के पार

यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ( CSSE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक,
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 3,120,19,75 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 9,63,000 तक पहुंच गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 6,833,931 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,99,815 लोग संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके है. इसके बाद दूसरे स्थान पर स्थित भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 5,487,580 हो गया है और मरने वालों की संख्या 87,882 तक पहुंच गई है.

ज्यादा संख्या वाले 15 देश

कोरोना संक्रमण के मामलों की अधिकतम संख्या वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,544,629), रूस (1,105,048), पेरू (768,895), कोलंबिया (765,076), मैक्सिको (700,580), स्पेन (671,468), दक्षिण अफ्रीका (661,936), अर्जेंटीना (640,147), फ्रांस (496,851), चिली (447,468), ईरान (425,481), ब्रिटेन (401,122), बांग्लादेश (350,621), सऊदी अरब (330,246) और इराक (322,856) है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :