संस्कृति विवि के 14 और छात्रों को मिली नौकरी

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। No Entry के सीक्वल में आइये जानते है कौन से यंग सितारे नजर आएँगे कर्नाटक-कॉलेज कैंपस में हुई वारदात गुजरात में मिले 4.7 करोड़ वर्ष पुराने अवशेष आज का राशिफल चमकीला के लिए अंजुम बत्रा ने दो महीने में सीखा ढोलक बजाना Lok Sabha Election 2024: चेन्नई में वोटिंग शुरू हुई,साथ फिल्मी सितारे भी पोलिंग बूथ के बाहर नजर आए बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त इन ड्रिंक्स की मदद से Vitamin D की कमी को दूर करे बेंगलुरु-रामनवमी पर हिंसा की घटना सामने आई सलमान खान फायरिंग मामले-मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की कलरएसेंस वाले नंदा का गोरखधंधा चोर ठग या व्यवसायी गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हैं ये 3 ड्रिंक्स

संस्कृति विवि के 14 और छात्रों को मिली नौकरी

Deepak Chauhan 14-02-2020 16:48:38

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट के दौरान दिल्ली से आई इवेज़न टेक्नोसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 14 छात्र-छात्राओं को अच्छे वेतनमान पर चयनित किया है। कंपनी से आए अधिकारियों ने यह चयन लिखित, मौखिक परीक्षा के बाद किया।

कंपनी के एचआर प्रशांत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इवेज़न टेक्नोसर्व प्राइवेट लिमिटेड एक एचआर एंड आईटी रिक्रूटमेंट कंपनी है। कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर प्रशिक्षण के बाद फ्रेशर विप्रो, आईबीएम और एचसीएल जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट कराए गए हैं। कंपनी द्वारा अपनी आईटी में दक्ष टीम द्वारा फ्रेशर को इंडस्ट्री ओरियंटेड ट्रेनिंग दी जाती है। कंपनी को अपने सभी नियोक्ताओं के बीच अच्छे काम के लिए जाना जाता है।  कंपनी से आए अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्धारित विस्तृत चयन प्रक्रिया के पश्चात चयनित किया है। जिन छात्र-छात्राओं को कंपनी ने अपने यहां नौकरी दी है, उनमें संस्कृति विवि के बी.टेक.(कंप्यूटर साइंस)
के छात्र पियूष चतुर्वेदी, बी.टेक.(मैकेनिकल इंजीनियरिंग), बी.सी.ए. के छात्र मोहित कुमार, रीतेश, ऋषी कुमार, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल के छात्र विष्णु कुमार, घनश्याम पचौरी, डिप्लोमा इन सिविल के छात्र विजय प्रताप, रौतेश कुमार, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस के छात्र सूरज कुमार, डिप्लोमा इन मैकेनिकल के छात्र मोहित गुर्जर, मनीष हैं।

सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि हमारे विवि से निकलकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार पा रहे छात्र-छात्राएं विवि का नाम तो ऊंचा कर ही रहे हैं साथ ही कंपनियों को भी आगे ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि द्वारा विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जा रही है। यही वजह है कि ये विद्यार्थी कंपनियों की आवश्यकताओं पर खरे उतर रहे हैं। इस मौके पर संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी आरके शर्मा ने भी चयनित छात्रों को बधाई दी है।  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :