देसी घी दान देने के लिए उमड़ रहे है श्रद्धालु, मक्खन बनाने में जुटे है युवा पुजारी

बरतें सावधानी-कुत्तों के साथ साथ,दूसरे जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज का खतरा चिराग पासवान के समर्थन में RJD की शिकायत लेकर आयोग पहुंची BJP क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमाए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का एक्शन,98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त आइये जानते है किस कारण से बढ़ सकता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र गॉर्लिक-बींस से बनने वाला टेस्टी सलाद प्रदोष व्रत 2024:आइये जानते है प्रदोष व्रत और शुभ मुहूर्त इन ड्रिंक्स की मदद से Vitamin D की कमी को दूर करे बेंगलुरु-रामनवमी पर हिंसा की घटना सामने आई सलमान खान फायरिंग मामले-मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की कलरएसेंस वाले नंदा का गोरखधंधा चोर ठग या व्यवसायी गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हैं ये 3 ड्रिंक्स आज का राशिफल भारत में वर्कप्लेस की बढ़ रही डिमांड 46 साल की तनीषा मुखर्जी मां बनने को तरस रहीं PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश सिंघम अगेन के सेट से सामने आईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

देसी घी दान देने के लिए उमड़ रहे है श्रद्धालु, मक्खन बनाने में जुटे है युवा पुजारी

Anupaul 11-01-2020 16:48:55

कांगड़ा, 7 जनवरी,(ग्रोवर) :;मकर संक्राति के दिन होने वाले घृत पर्व के आयोजन के लिए शक्ति पीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुक्रवार 15 क्विंटल मक्खन तैयार कर लिया गया है। घृत पर्व के आयोजन के लिए इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान में देने के लिए पहुंच रहे है और अभी भी मंदिर के पास 15 क्विंटल देसी घी दान के रूप में पहुंच चुका हुआ है। शुक्रवार सायं तक ही मंदिर प्रशासन के पास लगभग लगभग 30 क्विंटल देसी घी में से 15 क्विंटल मक्खन का रूप दे दिया गया है।

घृत पर्व के आयोजन को अभी चार दिन शेष है और ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा देसी घी दान के रूप में मंदिर में पहुंच रहा है। पिछल्ली वर्ष की भांति इस वर्ष भी घृत पर्व के आयोजन के चार दिन पहले ही ही 15 क्विंटल मक्खन मंदिर के पुजारियों द्वारा तैयार कर लिया गया है। मंदिर के पुजारियों ने इस भी संभावना
जताई है कि इस बार तीस क्विंटल से ज्यादा मक्खन तैयार हो सकता है। देसी घी बनाने में जुटे मंदिर के पुजारी पंडित निशांत शर्मा ने बताया कि मक्खन बनाने की प्रक्रि या 4 जनवरी को शुरू हो गई थी और 10 जनवरी तक 15 क्विंटल से ज्यादा देसी घी से मक्खन को तैयार कर लिया गया है।

उन्होने बताया कि मक्खन बनाने का कार्य सुबह चार बजे ही शरू करना पड़ रहा है क्योकि देसी घी से मक्खन बनाने की वीधि में वक्त लगता है। उन्होने दानी श्रद्धालुओं से अपील की है जिन्होने देसी घी अभी दान में देना है तो 12 जनवरी तक मंदिर कार्यलय में जमा करवा दे जिससे देसी घी से मक्खन बनाया जा सके। उन्होने 13 व 14 जनवरी को आने वाले देसी का प्रयोग मक्खन बनाने के काम नही आएगा।
फोटो कैप्शन: 10 केजीआर 1,2: मंदिर परिसर के एक कमरे में लगे हुये मक्खन के ढेर व देसी घी से मक्खन बनाने में जुटे हुये मंदिर के पुजारी 


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :