भीख मांगने वाले गिरोह के 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू किया

चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर हमला बोला Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भीख मांगने वाले गिरोह के 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू किया

Khushboo Diwakar 22-05-2019 13:11:16

  • भोपाल के जहांगीराबाद-अशाेका गार्डन में कार्रवाई
  • हैदराबाद व कानपुर का है गिरोह, इसमें 16 महिलाएं

भोपाल : राजधानी के जहांगीराबाद और अशाेका गार्डन में महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर बच्चाें से भीख मंगवाने वाले दाे गिराेह के 23 लाेगाें काे पकड़ा है। इनमें 7 पुरुष और 16 महिलाएं हैं। इनसे 2 से 17 साल तक के 44 बच्चाें काे रेस्क्यू कर श्यामला हिल्स स्थित ट्राइबल हाॅस्टल में रखा गया है। आराेपियाें ने खुद काे हैदराबाद और कानपुर का निवासी बताया है। 

संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन महीने से शहर में भीख मांगने वाले बच्चाें की संख्या बढ़ने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद जांच में मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार सुबह यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में कानपुर और हैदराबाद पुलिस काे सूचना भेजी है। ताकि संबंधिताें के बारे में सही जानकारी मिल सके। 


xss=removed>बच्चे और उसकी मां की भाषा अलग-अलग : भीख मांगने वाले बच्चाें के साथ पकड़ी गई हैदराबाद की एक महिला ने एक बच्चे काे खुद का बताया है। लेकिन, महिला और बच्चे की भाषा अलग-अलग है। महिला से बच्चा खुद का हाेने के जरूरी सबूत बाल कल्याण समिति काे साैंपने कहा है।

दो कमरों में 26 बच्चों समेत रह रहा था गिरोह : चाइल्ड लाइन भाेपाल की अर्चना सहाय ने बताया कि जहांगीराबाद की सीआई काॅलाेनी में दाे कमराें में 3 पुरुष और 9 महिलाएं 26 बच्चाें के साथ रह रहे थे। मकान आराेपियाें ने किराए पर लिया था। पूछताछ में महिलाओं ने साथ रह रहे बच्चे खुद के अाैर रिश्तेदार हाेने की जानकारी दी है। लेकिन, वे बच्चाें की पहचान के संबंध में दस्तावेजी सबूत नहीं दे पाए। जबकि अशाेका गार्डन में 7 महिलाएं और 4 पुरुष 18 बच्चाें के साथ रह रहे थे। यह सभी भीख मांगते थे।


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :