कुछ इस तरह है करवाचौथ की तैयारी

चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर हमला बोला Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग पैकेज लॉन्च किया 30 अप्रैल को कोर्ट में फिर से पेश होंगे बाबा रामदेव पवन सिंह ने रोहतास में शुरू किया रोड शो चित्रकूट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविधि कार्यक्रम भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आज हनुमान मंदिर में की जा रही विधिवत पूजा अर्चना ललितपुर में दो बाइकों की टक्कर में दो की लोगों की मौत प्रशांत किशोर ने कहा शिक्षा का स्तर बढ़ाए सरकार सहरसा में वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह बदायूं से ग्यारह प्रत्याशी मैदान में। हनुमान जयंती प्रधानमंत्री-प्रदेश दौरा आज का राशिफल लू की चेतावनी के बीच निर्वाचन आयोग ने आज विभिन्‍न पक्षों के साथ बैठक की यूक्रेन युद्ध से हुआ हृदय परिवर्तन, यूक्रेन की मडिया बनी करणेश्वरी संजय निषाद पर हमला जिला सहकारी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष का नवाज खान पर बड़ा आरोप । विश्व पृथ्वी दिवस फारबिसगंज मे 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की प्रस्तावित विशाल चुनावी जनसभा भोपाल में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कुछ इस तरह है करवाचौथ की तैयारी

sakshi sharma 16-10-2019 19:06:44

करवाचौथ हिन्दू का एक मुख्य त्योहार है भारत के कुछ क्षेत्रों में ही मनाया जाता है जैसे पंजाब,हरियाणा,मध्यप्रदेश,राजस्थान में मनाया जाता है इस पर्व का  महत्व पति-पत्नी के रिश्ते के लिए होता है इस व्रत में चाँद का अपना ही महत्व है ये व्रत सुहागन औरते रखती है यह व्रत पति की लम्बी आयु के लिए रखा जाता है ये व्रत सुबह तीन-चार बजे से शुरू होता है इस दौरान औरते सरगी खाती है और पुरे दिन निर्जला व्रत करती है व्रत चाँद को देखकर संपन किया जाता है शाम को औरते पूजा करती है कथा सुनती है इस व्रत औरते खूब सजती सवरती हाथो में मेहंदी लगती है तैयार होती और इस व्रत को लेकर बहुत उत्साहित होती है इस दिन औरतो के चेहरे की चमक ही उनका उत्साह दर्शाती है इस दिन औरतो का अलग अलग रूप देखने को मिलता है इस व्रत की तैयारी कुछ दिन
पहले  से ही शुरू हो जाती है इस व्रत के दोरान मार्किट में भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है


जैसा की आज हमने  देखा की औरते मार्किट में  कितनी भीड़ थी उसके बाबजूद औरते इंतज़ार कर रही है और साथ यह भी देखने को मिलना की दुकानदारों ने करवाचौथ को ध्यान में रखते चीज़ो पर अच्छी खासी छूट दे रखी है जिससे औरते और भी उत्साहित हो कर और भी खरीदारी कर रही है और ऐसा ही मेहंदी में भी देखा गया लम्बी लम्बी लाइने देखने को मिली और वहीं औरतो के साथ ही साथ पुरुषो में भी एक अलग उत्साह देखने को मिला और साथ ही आभूषण की दुकानों पर भी एक अलग ही चहल पहल देखने को मिली    

 

पूर्ण रूप से देखा जाए तो इस व्रत का अपना ही एक अलग महत्व है यह व्रत रिश्तो का पावनपर्व है और साथ ही खुशियों का भी है 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :